अयोध्या : ताजमहल में शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने का एलान, हिंदूवादी संगठनों से की ये अपील


अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 01 May 2022 05:39 AM IST

सार

शनिवार को उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे 5 मई को आगरा में ताजमहल (तेजो महालय) में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की गयी है।

ख़बर सुनें

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य 5 मई को आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे। शनिवार को उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे 5 मई को आगरा में ताजमहल (तेजो महालय) में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

उन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की गयी है। शिव मंदिर तेजो महालय का नाम बदलकर ताजमहल किया गया। उन्होंने कहा कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए सनातन धर्म संसद भी आगरा में करेंगे। उन्होंने देश के तमाम हिंदूवादी संगठनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 5 मई को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचें। 

विस्तार

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य 5 मई को आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे। शनिवार को उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे 5 मई को आगरा में ताजमहल (तेजो महालय) में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

उन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की गयी है। शिव मंदिर तेजो महालय का नाम बदलकर ताजमहल किया गया। उन्होंने कहा कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए सनातन धर्म संसद भी आगरा में करेंगे। उन्होंने देश के तमाम हिंदूवादी संगठनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 5 मई को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचें। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks