Corona Alert: दिल्ली के लिए जनवरी रहा सबसे ज्यादा खतरनाक, 3.82 लाख लोग कोरोना संक्रमित, 758 की मौत


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 01 Feb 2022 07:29 PM IST

सार

साल 2022 के जनवरी माह में 31 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के बीच कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 14.48 से बढ़कर 18.30 लाख तक पहुंच गई। वहीं इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25107 से बढ़कर 25865 तक पहुंच गई है। 

कोरोना जांच

कोरोना जांच
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

बीते दो साल में कोरोना महामारी की पांच लहर का सामना करने वाली दिल्ली में पहली बार जनवरी का महीना सबसे गंभीर बीता है। साल 2020 में जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से लेकर अब तक पहली बार जनवरी माह में 3.82 लाख लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

वहीं 758 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। हालांकि इस महीने में सबसे अधिक 3.66 लाख रिकवरी भी हुई हैं लेकिन 37 हजार से ज्यादा राजधानी की गलियां कंटेनमेंट जोन के चलते सील हुई हैं। वहीं 14 हजार से ज्यादा उपचाराधीन मरीज भी बढ़े हैं। 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में कोरोना महामारी की भारत में शुरुआत हुई। दिल्ली में पहला मामला 2 मार्च 2020 को आया था। अगर जनवरी माह की बात करें तो साल 2021 के जनवरी माह में केवल 9587 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। 

इस महीने के 31 दिन में 313 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 के बीच कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 6.25 से बढ़कर 6.34 लाख तक पहुंची है और इसी दौरान मृतकों की संख्या भी 10536 से बढ़कर 10849 दर्ज की गई। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks