1 साल में 5500 फीसदी का रिटर्न देने वाली यह कंपनी अब देगी इतने फीसदी का अंतरिम लाभांश


नई दिल्ली . अगर आप भी ईकेआई (EKI) एनर्जी में निवेशक हैं तो आपके लिए खुशखरी है. कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने जा रही है. ईकेआई के निदेशक मंडल ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 200 फीसदी यानी 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने के लिए सलाह दी है. लाभांश की घोषणा के बाद आज कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया है. इसका एक शेयर आज 8139 रुपए का हो गया है.

कंपनी ने क्या कहा

ईकेआई एनर्जी ने नियामक को दी गई जानकारी में बताया है कि 28 मार्च 2022 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अंतरिम लाभांश देने की सलाह दी गई है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 200 फीसदी यानी 20 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सलाह है। 8 अप्रैल 2022 की रिकार्ड तारीख को यह अंतरिम लाभांश पात्र शेयरधारकों को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्यों भाग रहे हैं अदानी ग्रुप के शेयर? निवेश करने से पहले जान लीजिए महत्वपूर्ण कारण

आईपीओ से अब 5500 फीसदी से अधिक की बढ़त

गौरतलब है कि पिछल एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 5150 का रिटर्न दिया है. कंपनी मार्च 2021 में अपना आईपीओ लाई थी और इसके शेयर का प्राइस बैंड 100 से 102 रुपए के बीच था. कंपनी ने 7 अप्रैल को शेयर मार्केट में पदार्पण किया और इसके शेयर 40 फीसदी की बढ़त के साथ खुले. बता दें कि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 147 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर आज 8139 रुपए हो गया है. इस दौरान कंपनी ने शेयरधारकों को 5536 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं, अगर आईपीओ अलॉट होने के बाद से अगर कोई निवेशक इस कंपनी में बना रहता तो 102 प्रति शेयर के हिसाब से उसे करीब 7979 फीसदी का रिटर्न मिला होता.

क्या है कंपनी का कारोबार

2008 में शुरू हुई ईकेआई एनर्जी सर्विस भारत में कार्बन क्रेडिट इंडस्ट्री में बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाहकार कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट में सेवाएं प्रदान करती है. हालांकि मुख्य रूप से इसका बिजनेस कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग कराना है. इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय रेल, अदाणी समूह, विश्व बैंक, एनएचपीसी व एनटीपीसी आदि इसके क्लाइंट्स हैं.

Tags: Shares

image Source

Enable Notifications OK No thanks