Multibagger stock : अडाणी ग्रुप के इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, 1 लाख के शेयर अब दे रहे 87 लाख रुपये


नई दिल्‍ली. Multibagger Stock : शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए एक निवेशक में धैर्य होना बहुत जरूरी है. शेयरों को खरीदकर तुरंत बेच देने से मोटा मुनाफा नहीं कमाया जा सकता. जो निवेशक शेयर खरीदकर अपने पास लॉन्ग टर्म के लिए रखते हैं, उन्‍हें ही मोटा मुनाफा होता है. इसका उदाहरण वो निवेशक हैं जिन्‍होंने अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में दीर्घकालीन निवेश किया था. 7 साल पहले अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर का रेट (Adani Transmission Share Price) 27.60 रुपये था जो अब 2,420 रुपये हो चुका है. इस तरह 7 सालों में इस शेयर ने 86,680 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) निवेशकों को दिया है.

पिछले एक महीने में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर ने 20 फीसदी की छलांग लगाई है और यह 2,032 रुपये से 2,420 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 55 फीसदी का उछाल आया है यह 1,578 रुपये के स्‍तर से 2,420 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 190 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अगर बात हम पिछले पांच साल की करें तो इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 3,670 फीसदी का उछाल आया है. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 81.35 रुपये थी.

ये भी पढ़ें :  Zerodha वाले नितिन कामत बोले- शेयरों से की है कमाई तो 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये काम

7 साल में बढ़ा 87.7 गुणा

सात साल में यह शेयर 87.7 गुणा बढ़ा है. 31 मार्च 2015 को इस शेयर का प्राइस एनएसई पर 27.60 रुपये था. वहीं 24 मार्च 2022 को यह शेयर एनएसई पर 2,420 रुपये पर बंद हुआ है. अडाणी ट्रांसमिशन के इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की मौजूदा मार्केट कैपिटल ₹2,65,538 करोड़ है. इसका ट्रेड वोल्‍यूम 2,99,163 है जो इसके 20 दिनों के एवरेज वोल्‍यूम, 4,09,619 से कम है. अडाणी ट्रांसमिशन का उच्‍चतम स्‍तर (Adani Transmission Share All Time high Price) 2,464.30 रुपये है.

ये भी पढ़ें : आखिर Paytm के शेयरों ने किया हरे निशान में कारोबार, जानिए 4 महीने में आई इस सबसे बड़ी तेजी का कारण

एक लाख रुपये के बन गए 87.70 लाख रुपये

अगर किसी निवेशक ने अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में एक महीना पहले 1 लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बरकरार रखा था तो वह एक लाख रुपये अब 1.20 लाख रुपये बन चुके हैं. वहीं अगर किसी इनवेस्‍टर ने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए थे तो उसका निवेश अब 1.55 लाख रुपये की पूंजी में बदल चुका है. इसी तरह एक साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब तक 2.90 लाख रुपये और पांच साल पहले लगाए 1 लाख रुपये अब 37.70 लाख रुपये बन चुके हैं. इसी तरह अगर अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में किसी निवेशक ने सात साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो वो एक लाख रुपये अब 87.70 लाख रुपये हो चुके हैं.

Tags: Adani Group, Multibagger stock, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks