ये है Budget 2022 पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज़, चेक करें अपनी नॉलेज


Budget Quiz: 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री ने यूनियन बजट 2022 पेश किया। बजट में समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया। बजट से जुड़े सवाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, ऐसे में ये जरूरी है कि आप बजट को सही से जरूर पढ़ें। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक क्विज टेस्ट जिसकी मदद से आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं।

1. 2022 बजट संसद में किसने पेश किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) गिरी राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
उत्तर- निर्मला सीतारमण

2. इंटरनेशनल बॉर्डर पर वस्तुओं के आयात निर्यात पर लगने वाले कर को क्या कहते हैं?
(A) सेल्स टैक्स
(B) वैल्यू एडेड टैक्स
(C) कस्टम ड्यूटी
(D) ट्रेड टैक्स
उत्तर- कस्टम ड्यूटी

3. भारत में पहली बार बजट किस समय अवधि में पेश किया गया
(A) 7 अप्रैल 1860
(B) 1 फरवरी 1948
(C) 26 नवंबर 1947
(D) 12 अक्टूबर
उत्तर- 7 अप्रैल 1860

4. आजाद भारत का पहला बजट किसने पेश किया?
(A) सी डी देशमुख
(B) आर के शंमुखम
(C) मोरारजी देसाई
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- आर के शंमुखम

5. बजट पर सबसे बड़ी स्पीच देने का रिकॉर्ड निम्न में से किसने नाम है?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) अरुण जेटली
(C) इंदिरा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- निर्मला सीतारमण

6. बजट पर सबसे छोटी स्पीच देने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है?
(A) डॉ मनमोहन सिंह
(B) अरुण जेटली
(C) हिरूभाई पटेल
(D) जसवंत सिंह
उत्तर- हिरूभाई पटेल

7. बजट शब्द किस फ्रेंच शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘छोटा बैग’|
(A) Bedget Bedgetto
(B) Budgetale
(C) Budgatte
(D) Bougette
उत्तर- Bougette

8. यूनियन बजट पेश करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री कौन हैं?
(A) इंदिरा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजीव गांधी
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू

9. _ वह डिस्काउंट रेट है जिस पर भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए जरूरी चीजों का प्रबंध करती है|
(A) Tax Exemption
(B) PM स्वनिधि
(C) Maximum Retail Price
(D) Subsidy Bill
उत्तर- Subsidy Bill

PM Modi Cabinet Ministers List 2022: कौन हैं वर्तमान में मोदी कैबिनेट के मंत्री? देखें पूरी लिस्ट

Source link

Enable Notifications OK No thanks