हजारों यात्रियों होंगे परेशान: आज आठ घंटे बंद रहेगा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, छह ट्रेनें रद्द; पांच का समय बदला


ख़बर सुनें

दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग मंगलवार को आठ घंटे बंद रहेगा। मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दिए हैं। जबकि पांच ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनें अलीगढ़-दनकौर के बीच ही चलाई जाएंगी। हालांकि निर्माण कार्य की वजह से कई और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है। 

डीएफसीसी के ईस्टर्न कॉरिडोर की लिंक लाइन खुर्जा से ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी तक बन रही है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। बोड़ाकी में ईस्टर्न कॉरिडोर का न्यू बोड़ाकी नाम से स्टेशन बनाया गया है। यहां छह रेल लाइनें हैं। इनमें से तीन दादरी स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से जुड़ेंगी। इसी 21 जुलाई से यहां निर्माण कार्य जारी है। यहां रोजाना दो से तीन घंटे काम होता था। हालांकि मंगलवार को आठ घंटे तक निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से मेगा ब्लॉक का फैसला लिया गया है। 

मेगा ब्लॉक के दौरान काम पूरा कराने के लिए डीएफसीसी के मुख्य महाप्रबंधक मेरठ अनिल कालरा, सिविल के तनवीर सिंह, विद्युत विभाग के प्रणव प्रियदर्शी और सिगंल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के शोभित यादव चार दिन से दादरी में डेरा डाले हुए हैं। यहां नौ अगस्त तक निर्माण कार्य जारी रहेगा। 

मंगलवार का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए भी ऐतिहासिक होगा। कोलकाता से लुधियाना तक बन रहे ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली एनसीआर जुड़ जाएगा। कोलकाता के बंदरगाहों से आसानी से माल दिल्ली-एनसीआर में आ जा सकेगा। इससे समय और धन की बचत होगी। 

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
04183 टुंडला-दिल्ली लोकल
04184 दिल्ली-टुंडला लोकल
02570 नई दिल्ली-दरभंगा
02569 दरभंगा- नई दिल्ली (एक अगस्त)
12419 लखनऊ-नई दिल्ली
12420 नई दिल्ली-लखनऊ
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रभावित का कारण स्टेशन
12398 नई दिल्ली-गया  75 मिनट देर से चलेगी नई दिल्ली 12566
दरभंगा 75 मिनट देर से चलेगी  नई दिल्ली 12368 आनंद विहार
भागलपुर 75 मिनट देर से चलेगी आनंद विहार 12274 नई दिल्ली
एचडब्ल्यूएच 75 मिनट देर से चलेगी नई दिल्ली 22858 आनंद विहार
एसआरसी 75 मिनट देर से चलेगी आनंद विहार  

भारतीय रेलवे ने दिल्ली हावड़ा मार्ग की कुछ ट्रेनो की दूरी में बदलाव किया है। दो अगस्त को पूरी-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12815) और जयनगर जंक्शन-नई दिल्ली ट्रेन (ट्रेन नंबर 12561) का संचालन अलीगढ़-दनकौर के बीच तक होगा। वहीं हथिया-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12873) का संचालन टूंडला-दनकौर के बीच तक होगा। 

निर्माण कार्य की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। मालगाड़ियों पर काफी असर पड़ा है, लेकिन एनटीपीसी दादरी में कोयला लेकर आने वाली मालगाड़ियां प्रभावित नहीं होने दी जा रही हैं। उनको अलग लाइन से एनटीपीसी पहुंचाया जा रहा है। ताकि बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं हो सके। 

दो अगस्त को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आठ घंटे का मेगा ब्लॉक होगा। इस दौरान की छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मेगा ब्लॉक में सभी काम समय से पूरा किया जाएगा। ताकि यात्रियों को दिक्कत नहीं आए। -रणविजय सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर (यातायात एवं व्यापार विकास) डीएफसीसी

विस्तार

दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग मंगलवार को आठ घंटे बंद रहेगा। मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दिए हैं। जबकि पांच ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनें अलीगढ़-दनकौर के बीच ही चलाई जाएंगी। हालांकि निर्माण कार्य की वजह से कई और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है। 

डीएफसीसी के ईस्टर्न कॉरिडोर की लिंक लाइन खुर्जा से ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी तक बन रही है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। बोड़ाकी में ईस्टर्न कॉरिडोर का न्यू बोड़ाकी नाम से स्टेशन बनाया गया है। यहां छह रेल लाइनें हैं। इनमें से तीन दादरी स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से जुड़ेंगी। इसी 21 जुलाई से यहां निर्माण कार्य जारी है। यहां रोजाना दो से तीन घंटे काम होता था। हालांकि मंगलवार को आठ घंटे तक निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से मेगा ब्लॉक का फैसला लिया गया है। 

मेगा ब्लॉक के दौरान काम पूरा कराने के लिए डीएफसीसी के मुख्य महाप्रबंधक मेरठ अनिल कालरा, सिविल के तनवीर सिंह, विद्युत विभाग के प्रणव प्रियदर्शी और सिगंल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के शोभित यादव चार दिन से दादरी में डेरा डाले हुए हैं। यहां नौ अगस्त तक निर्माण कार्य जारी रहेगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks