कुपवाड़ा: सीमापार से हथियारों की तस्करी में शामिल तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद  


अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 29 Apr 2022 12:31 AM IST

सार

घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहे आतंकी सहयोगी मॉड्यूल का पुलिस ने  भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने बताया कि वह घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार उपलब्ध कराते थे।

बरामद हथियार (फाइल)

बरामद हथियार (फाइल)
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे नियंत्रण रेखा के उस पार से हथियारों और विस्फोटक की तस्करी के साथ साथ घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार उपलब्ध कराते थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी

इनकी पहचान हाजित्रा करनाह के मोहम्मद आमिर और निसार अहमद और सुधपोरा करनाह के कफील अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहे आतंकी सहयोगी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। 

 हथियारों और विस्फोटक की तस्करी में शामिल था

नियंत्रण रेखा के पार से हथियारों और विस्फोटक की तस्करी में शामिल था। अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी सहयोगी मॉड्यूल के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks