हाथ की उंगलियों में झनझनाहट, कमजोरी हो सकते हैं सर्वाइकल के लक्षण, जानिए इसके रिस्क फैक्टर


हाइलाइट्स

सर्वाइकल की समस्या होने पर गर्दन, कंधों में तेज़ दर्द होता है.
लगभग हर तीसरे व्यक्ति को सर्वाइकल की समस्या होने लगी हैै.

Symptoms of Cervical Pain: कई बार लोग गर्दन दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इसी दर्द के कारण हाथ-पैर में सुन्नता और कमजोरी आ सकती है. यह परेशानी हड्डियों से जुड़ी है, इसके होने पर कंधों, गर्दन आदि में बहुत तेज़ दर्द होता है जिसे हम सर्वाइकल का दर्द कहते हैं. इस तरह की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. आज के दौर में अनियमित दिनचर्या के कारण लगभग हर तीसरे व्यक्ति को सर्वाइकल की परेशानी हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः Cigarette Effects: सिगरेट की लत हो सकती है जानलेवा, एक्सपर्ट से जानें स्मोकिंग छोड़ने के तरीके

सर्वाइकल होने के कारण
जोनस हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार गलत पोजीशन में सोने से आपको सर्वाइकल पेन होने की समस्या हो सकती है.
-भारी वजन को सिर पर उठाने से भी कई लोगों को सर्वाइकल पेन होता है.
– अगर आप गर्दन को बहुत देर तक झुकाए रखते हैं तो आपको सर्वाइकल पेन हो सकता है.
– अगर आप बहुत देर तक एक ही पोजीशन में बैठे रहते है तो आपको सर्वाइकल पेन शुरू हो जाता है.
– ऊंचे और बड़े तकिये पर सोने से भी सर्वाइकल पेन होता है.
– गलत उठने, बैठने और सोने के तरीकों के कारण भी सर्वाइकल की परेशानी हो सकती है.

सर्वाइकल के लक्षण –
– सिर में बहुत तेज़ दर्द होना
– गर्दन को हिलाने पर हड्डियों से आवाज़ का आना.
– हाथ, बाजू और उंगलियों में कमजोरी, झनझनाहट महसूस होना या उनका सुन्न पड़ जाना
– हाथ और पैरों में कमजोरी होने के कारण चलने में समस्या होना और अपना संतुलन खो देना
– गर्दन और कंधों पर अकड़न रहना

यह भी पढ़ेंः क्या वाकई चावल खाने से बढ़ता है मोटापा, जानिए इस बारे में क्या कहती है रिसर्च

ये सारे लक्षण सर्वाइकल पेन के हैं और इन्हे नज़रअंदाज़ करने की गलती नहीं करनी चाहिए. और तुरंत डॉक्टर को दिखा कर इसका इलाज करवाना चाहिए. कई बार यह दर्द सर्वाइकल कैंसर का रूप भी ले लेता है. इसलिए डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई का सेवन करना चाहिए.

Tags: Fitness, Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks