8340mAh बैटरी वाले Realme Pad X की पहली सेल आज, मिलेगा 2 हजार का स्पेशल ऑफ


नई दिल्ली। Realme ने पिछले महीने भारत में Realme Pad X को लॉन्च किया था और आज इसकी पहली सेल आयोजित की जा रही है। इसे भारत में Realme के ऑनलाइन स्टोर Realme.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और मेनलाइन चैनलों के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Realme Pad X की कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स।

Realme Pad X की कीमत और ऑफर्स:
Realme Pad X टैबलेट भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। यह वाई-फाई और 5G कनेक्टिविटी से लैस है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। यह वाई-फाई और 5G कनेक्टिविटी से लैस है।

ऑफर्स की बात करें तो SBI और HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी खरीदारों को टैबलेट खरीदने पर YouTube प्रीमियम की तीन महीने की सदस्यता मुफ्त मिलेगी। Realme Pad X को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme Pad X के फीचर्स:
इसमें 10.95 इंच WUXGA+ फुल व्यू LCD डिस्प्ले दिया गया है है जिसमें 450 एनआईटी पीक ब्राइटनेस, 1200 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन, 84.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G से लैस है। इसमें 11 जीबी की डायनेमिक रैम दी गई है। साथ ही इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme Pad X Realme UI 3.0 चलाता है। इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8340mAh की बैटरी से लैस है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks