आज की बड़ी खबरें: सीबीएसई की 10वीं-12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं आज से शुरू, एलन मस्क का हुआ ट्विटर, पढ़ें देश-दुनिया की खास खबरें


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षा में देश-विदेश से लगभग 34 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं, कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का मालिकाना हक हो गया है। साथ ही रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम आज रात ढाई घंटे के लिए बंद रहेगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाएं आज से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षा में देश-विदेश से लगभग 34 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से होने जा रही है। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा सेंटर की संख्या में इजाफा किया है। परीक्षा के लिए देश में 7, 279 सेंटर व विदेश में 133 सेंटर बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

एलन मस्क का हुआ ट्विटर

कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का मालिकाना हक हो गया है। खबर है कि ट्विटर इंक ने इसे अरबपति एलन मस्क को 44 अरब डॉलर यानी 3,368 अरब रुपये में बेच दिया है। कंपनी बोर्ड ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर…

आज रात ढाई घंटे नहीं होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

तकनीकी सुधार के लिए रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। आज देर रात 11.45 बजे से 2:15 बजे तक पीआरएस पूछताछ को बंद रखा जाएगा। इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कम्प्यूटरीकृत पूछताछ सेवा बंद रहेगी। ढाई घंटे तक रेलवे से संबंधित कामों के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर…

हरियाणा में आज से बढ़ेगा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई थी। इससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन आज इसका असर खत्म हो जाएगा और दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो इस सप्ताह के आखिर तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks