आज का शब्द: फिरकी और भगवत रावत की कविता- इतनी थक चुकी है वह


                
                                                             
                            'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- फिरकी, जिसका अर्थ है- एक प्रकार का लकड़ी का खिलौना जो अपनी धुरी पर चक्कर लगाता है। प्रस्तुत है भगवत रावत की कविता- इतनी थक चुकी है वह
                                                                     
                            

इतनी थक चुकी है वह
प्यार उसके बस का नहीं रहा
पैंतीस बरस के
उसके शरीर की तरह
जो पैंतीस बरस-सा नहीं रहा

घर के अंदर
रोज़ सुबह से वह
लड़ती-झगड़ती है बाज़ार से
और बाज़ार में रोज़ शाम
घर ढूँढ़ते-ढूँढ़ते खो जाती है।

आगे पढ़ें

2 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks