आज का शब्द: सौगंध और बालकवि बैरागी की रचना- अपनी गंध नहीं बेचूंगा


                
                                                             
                            अमर उजाला 'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- सौगंध, जिसका अर्थ है- शपथ या कसम। प्रस्तुत है बालकवि बैरागी की रचना- अपनी गंध नहीं बेचूंगा 
                                                                     
                            

चाहे सभी सुमन बिक जाएं
चाहे ये उपवन बिक जाएं
चाहे सौ फागुन बिक जाएं
पर मैं गंध नहीं बेचूंगा- अपनी गंध नहीं बेचूंगा

जिस डाली ने गोद खिलाया जिस कोंपल ने दी अरुणाई
लक्षमन जैसी चौकी देकर जिन कांटों ने जान बचाई
इनको पहिला हक आता है चाहे मुझको नोचें तोड़ें
चाहे जिस मालिन से मेरी पांखुरियों के रिश्ते जोड़ें

आगे पढ़ें

4 minutes ago



Source link

Enable Notifications OK No thanks