कल 12 जनपदों में 501 केंद्रों पर यूपी लेखपाल की होगी परीक्षा, 2.47 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल


UPSSSC Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएसी) द्वारा राजस्व विभाग में लेखपाल के लिए कल यानी 31 जुलाई 2022 को मेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 8000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. यूपीएसएसएससी द्वारा राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किए 2.47 लाख उम्मीदवारों के लिए राज्य से 12 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.परीक्षा के लिए 501 केंद्र बनाए गए हैं.  

परीक्षा पैर्टन 
उत्तरप्रदेश लेखपाल परीक्षा में कैंडिडेट्स को 100 अंकों का एक क्वेश्चन पेपर हल करना होगा. परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामान्य ज्ञान, ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज विषय से कुल 100 प्रश्न (25 प्रश्न प्रति विषय) पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगे. हर प्रश्न पर 1 अंक तय होगा। परीक्षा की समयावधि 120 मिनट होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. हर गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे. 

जारी गाइडलाइन्स का करें पालन

  • कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर तय समय से लगभग आधे घंटे पहले पहुंच जाए जिससे आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
  • यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड छात्रों को डाउनलोड करके प्रिंट फॉर्म में अपने साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा. 
  • बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपने पहचान के लिए वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा.
  • परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपने जिस पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल किया था, उसकी हार्ड कॉपी भी ले कर जाएं.
  • कोविड-19 के कारण आपको एग्जाम सेंटर पर फेस मास्क भी लेकर जाना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा. 

यह भी पढ़ें:

Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks