Top 10 Sports News: विराट कोहली के 100वें टेस्‍ट मैच में फैंस को अनुमति, निशानेबाज सौरभ चौधरी ने वर्ल्‍ड कप में जीता गोल्‍ड


नई दिल्‍ली. विराट कोहली (Virat Kohli) 100वें टेस्ट से एक कदम दूर हैं. भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) पहला टेस्ट 4 मार्च से माेहाली में होना है. कोरोना को देखते हुए पहले मैदान पर फैंस को आने की अनुमति नहीं थी. लेकिन मैच शुरू होने के 3 दिन पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब मैदान की क्षमता के 50 फीसदी फैंस मैच देखने आ सकेंगे. मिताली राज (Mithali Raj) 22 साल पहले पहली बार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रही थीं. अब टीम की अगुआई करने के लिए तैयार मिताली ने कहा कि उन्होंने अपने लंबे करियर में लगभग सब कुछ हासिल किया है, लेकिन इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को प्राप्त करने का उनका सपना अब भी अधूरा है.39 साल की मिताली न्यूजीलैंड में ही 2000 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थी. इसके 2 दशक से भी अधिक समय बाद वह इसी देश में (Women’s World Cup 2022) अपनी टीम की कप्तानी कर रही हैं.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा, ‘ हमें बीसीसीआई की ओर से पहले मैच के लिए 50 फीसदी फैंस को अनुमति देने के संबंध में जानकारी मिल गई है. हम बुधवार से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू करेंगे.’

मिताली राज ने ICC के पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘मैंने वर्ल्ड कप 2000 से लेकर लंबी राह तय की है. वह वर्ल्ड कप भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था. टाइफॉयड होने के कारण मैं उस वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं खेल पाई थी. अब मैं फिर से यहां हूं. यह लंबी यात्रा रही है और मैं इसका सुखद अंत करना चाहती हूं.’

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट में डेब्यू किया था. अब जबकि कोहली (Virat Kohli) अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तब टीम के उप-कप्तान बुमराह ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज (Pakistan vs Australia) से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी में लाहौर ने पहली बार टी20 लीग का खिताब जीता. खिताब जीतने पर लाहौर को करीब 3.40 करोड़ रुपए जबकि मुल्तान सुल्तांस को लगभग 1.36 करोड़ रुपए मिले.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान पहुंची है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जब रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस बीच टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा है कि इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है. हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है.

भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी वैश्विक खेल के साथ कदम से कदम मिलाते हुए रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया.

यूक्रेन में फंसे पूर्व भारतीय राष्ट्रीय रैपिड शतरंज चैम्पियन अन्वेष उपाध्याय राजधानी कीव को छोड़कर पोलैंड की सीमा से लगे लवीव शहर पहुंचने में सफल रहे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह आईपीएल में अपनी नयी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में खिलाड़ियों के कप्तान बनना चाहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

image Source

Enable Notifications OK No thanks