बस थोड़ा इंतजार ! आ रही Toyota Urban Cruiser Hyryder, लॉन्च डेट से उठा पर्दा


हाइलाइट्स

टोयोटा हाइराइडपर की भारत में क्रेटा से टक्कर होगी.
कंपनी 16 अगस्त को यह कार लॉन्च करेगी.
इस कार को सुजुकी-टोयोटा की पार्टरनशिप के तहत बनाया गया है.

नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को 16 अगस्त को लॉन्च करेगी. यहां इसकी टक्कर सीधे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से होगी जो वर्तमान में इस सेगमेंट पर राज कर रही है. नई टोयोटा एसयूवी किआ सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और अपकमिंग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को भी टक्कर देगी.

4 ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
Toyota Hyryder की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी गई है. कंपनी ने बताया कि अर्बन क्रूजर हाइडर को चार ट्रिम्स – E,S,G और V में पेश किया जाएगा. टॉप 3 वेरिएंट मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होंगे. जबकि बाकी माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएंगे. बात करें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक की तो इसमें 115bhp, 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल मोटर और टोयोटा के ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 177.6V लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा ! दिल्ली-गुरुग्राम के बीच शुरू होगी स्काई बस सर्विस

ये फीचर्स भी होंगे मौजूद
नियो ड्राइव के तौर पर जाने जाने वाले माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ मारुति सुजुकी का 1.5L K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है. लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, Arkamys का सराउंड साउंड सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइव मोड और रूफ रेल जैसे फीचर्स टॉप-एंड V ट्रिम में मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : Super Splendor Canvas Black Edition: नए अवतार में लॉन्च हुई हीरो सुपर स्प्लेंडर, कीमत से फीचर की पूरी डिटेल

इस शानदार एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई बढ़िया फीचर्स मिलने वाले है.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki, Toyota Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks