महंगी हो गई TVS Apache, जानें किस मॉडल में कितने बढ़े दाम


TVS Apache Price Hike: टू-व्हीलर बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने इस साल फरवरी में कीमतों में वृद्धि के बाद दूसरी दामों में इजाफा किया है. कंपनी ने अपाचे से सभी मॉडल में 2100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, अपाचे का टॉप वैरिएंट फुली-फेयर्ड स्पोर्ट आरआर 310 की कीमत में केवल 90 रुपये की मामूली वृद्धि की है.

कंपनी ने बाइक्स दाम ही बढ़ाए हैं. कीमतों के अलावा किसी भी बाइक के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स कोई अपडेट नहीं किया गया है.

सभी मॉडल्स के दाम में इजाफा
टीवीएस अपाचे के इस समय कुल 10 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इनके दाम 1,09,640 रुपये से शुरू होकर 2,59,900 रुपये तक हैं. बढ़ोतरी के बाद इन बाइक्स के दाम अब 1,11,740 रुपये से लेकर 2,59,990 रुपये तक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- होश उड़ाने आ गई SKODA KUSHAQ Monte Carlo, एडवांस फीचर्स कर देंगे हैरान

टीवीएस अपाचे रेंज की शुरूआती बाइक आरटीआर 160 2V है. इसके ड्रम वैरिएंट की नई कीमत 1,11,740 रुपये है. जबकि, डिस्क वैरिएंट के नए दाम 1,14,740 रुपये हो गए हैं. आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन की कीमत 2100 रुपये बढ़कर 1,25,575 रुपये हो गई है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 मॉडल के दाम 1,18,690 रुपये हैं.

आरटीआर 200 4V के सिंगल एबीएस वैरिएंट के दाम 1,38,190 रुपये और ड्यूल एबीएस की कीमत 1,43,240 रुपये है. अपाचे के टॉप वैरिएंट आरआर 310 के दाम 90 रुपये के इजाफे के बाद अब 2,59,990 रुपये हो गए हैं. यह बाइक लोडेड सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है.

TVS Apache Price Hike, TVS Bike Price Hike, TVS Motorcycle Price Hike, TVS Apache Price, Bike Price in India, Motorcycle Price in India, TVS Motors News, Auto News in Hindi,

2005 में आई थी अपाचे
पहली टीवीएस अपाचे 2005 में लॉन्च की गई थी. TVS Apache 150 बाइक में 147.5 सीसी का इंजन लगाया था. इसके बाद 2006 में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 पेश की गई थी. 2008 में इसका अपग्रेड वर्जन TVS Apache RTR 160 Fi उतारा गया था. इसके 3 साल बाद 2011 में डुअल चैनल एबीएस के साथ अपाचे आरटीआर 180 भारतीय बाजार में लॉन्च की गई.

Tags: Auto News, Bike, Car Bike News, TVS

image Source

Enable Notifications OK No thanks