भारत में महंगा हुआ TVS Raider, जानिए क्या है नई कीमतें


नई दिल्ली. TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी नई Raider 125 स्पोर्टी कम्यूटर बाइक की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि, नई कीमत केवल बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को ही प्रभावित करती है. वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुराने रेट पर ही बेचा जा रहा है. TVS Raider 125 डिस्क ट्रिम अब 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये (एक्स-शोरूम ) थी. गौरतलब है कि दोनों कीमतें मुंबई की मार्केट की हैं.

Raider 125 ड्रम ट्रिम की कीमत अभी भी 84,573 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) हैं. इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले TVS Raider की कीमत मई 2022 में बढ़ाई गई थीं. उस समय इसकी कीमत में 1,620 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

नहीं हुआ कोई और बदलाव
प्राइस रिवीजन के अलावा बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोटरसाइकिल में वही 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन है जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क बनाता है. बाइक की कुछ प्रमुख विशेषताओं में एक एलईडी हेडलाइट, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, दो राइड मोड (इको और पावर), और फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर-सीट स्टोरेज शामिल हैं. इसमें एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, और 3वी आई-टच स्टार्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें-  BattRE ने भारत में Storie Electric Scooter किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत-फीचर्स

तीन रंगों में उपलब्ध
इसे गैस-चार्ज 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट, 5-स्पीड गियरबॉक्स और 17-इंच अलॉय चंकी वाइड टायर्स के साथ पेश किया गया है. बाइक तको चार कलर ऑप्शन- स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो में खरीदा जा सकता है.

Tags: Bike, Bike news, TVS

image Source

Enable Notifications OK No thanks