Twitter बनने वाला है Instagram? फोटो, वीडियो भी कर सकेंगे Upload


नई दिल्ली।Twitter ने साफ किया है कि वह नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये नया फीचर यूजर्स को सिंगल ट्वीट में फोटोग्राफ, वीडियो और एनिमेटेड GIF शेयर करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर ने खुद साफ किया है कि वह ऐसे फीचर पर काम कर रही है और ये फीचर कुछ समय के लिए चुनिंदा यूजर्स को दिया भी गया है। साथ ही अब फोटोग्राफ और वीडियो को ट्वीट में टैग भी किया जा सकेगा।

Microblogging Site ने अपने बयान में कहा, ‘हम चुनिंदा अकाउंट पर नए फीचर को टेस्ट कर रहे हैं। हमारा नया फीचर चार मीडिया एसेट को मिक्स करने में मदद करेगा। सभी एसेट को सिंगल ट्वीट में जोड़ सकते हैं।’ कई यूजर्स ने इसको लेकर जानकारी भी शेयर की है। अगर नया फीचर अप्लाई होता है तो ये पहली बार होगा जब इस प्रकार की चीजें ट्विटर के द्वारा लागू की जाएंगी।

दरअसल कंपनी चाहती है कि वह Visual Conversation पर ज्यादा जोर दे। तस्वीर, GIF और वीडियो इस Conversation को बेहतर बना देंगी। टेस्ट के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि लोग अलग-अलग मीडिया फॉर्मेट को 280 शब्दों से ज्यादा कैसे पेश कर सकते हैं। साथ ही ये काफी रोचक भी हो जाएगा। ट्विटर के अलावा अन्य कई सोशल मीडिया ऐप्स पर ऐसा फीचर पहले से ही दिया जा रहा है।

ट्विटर इससे पहले साफ भी कर चुके है कि नए स्टेटस फीचर पर भी काम कर रहा है। ये फीचर प्री-डिफाइन लेबल के साथ यूजर्स को टैग मैसेज का फीचर भी देगा। ये कुछ-कुछ MySpace और LiveJournal जैसा ही फीचर होगा। इस फीचर में ‘Spoiler Alert’ भी शामिल किया जाएगा। नए फीचर में ‘Picture of the day’ का फीचर भी शामिल किया जाएगा। ‘Current Status’ का फीचर पहले से ही काफी चर्चा में है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks