U19 WC, India vs Bangladesh: भारत vs बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल आज, कप्तान यश धुल हुए फिट


एंटीगा. कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए कप्तान यश धुल (Yash Dhull) सहित 5 भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर गये हैं. सभी खिलाड़ी बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ होने वाले अंडर-19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल (Under 19 World Cup) मुकाबले के लिये उपलब्ध होंगे. हालांकि, टीम में एक ताजा पॉजिटिव मामला सामने आया है. धुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पॉजिटिव पाया गया है इसलिये वह नॉकआउट मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे.

बायें हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम टीम में सिंधू की जगह लेंगे. भारतीय टीम को कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश उतारने में भी दिक्कत हुई थी. कप्तान धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव आये थे. आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘सिंधू को छोड़कर सभी फिट हैं.’’

धुल और अन्य संक्रमित खिलाड़ी त्रिनिदाद में सात दिन के पृथकवास के बाद शुक्रवार को एंटीगा पहुंच गये. शनिवार की शाम को नॉकआउट मुकाबला खेला जायेगा तो उनके पास तैयारी के लिये सीमित समय है. सूत्र ने कहा, ‘‘वे चिकित्सीय रूप से खेलने के लिये फिट हैं. उनके पास मैच की तैयारी के लिये अभ्यास के लिये एक दिन के करीब का समय है.’’

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: यश धुल (कप्तान), शेख राशिद (उप कप्तान), आराध्या यादव, दिनेश बाना, राज बावा, अनीश्वर गौतम, राजवर्धन हेंगारगेकर, हरनूर सिंह, मानव पारख, विक्की ओस्तवाल, अंगकृष रघुवंशी, रवि कुमार, गर्व सांगवान, सिद्धार्थ यादव, निशांत सिंधु, कौशल तांबे और वासु वत्स.

India U19 vs Bangladesh U19 Live Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल, लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें

बांग्लादेश : रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्लाह अल मामुन, अरीफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपोन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नाबिल, ऐच मोलाह, अहिकुर जमन, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ती, एसएम मेहरोब, मुसफिक हसन, तहजीबुल इस्लाम.

Tags: Bangladesh, India under 19, Team india, Under 19 World Cup, Yash Dhull

image Source

Enable Notifications OK No thanks