U19 World Cup: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, इंग्लैंड फाइनल में, यहां देखें मैच


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की दिग्गज टीमें अंडर 19 विश्व कप (Under 19 World Cup) के सेमीफाइनल में बुधवार को आमने सामने होंगी. 4 बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराकर टूर्नामेंट में आगाज किया. इसके बाद हालांकि कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल 11 खिलाड़ी जुट सके. युगांडा के खिलाफ छह रिजर्व खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा गया. भारतीय टीम ने हालांकि आयरलैंड और युगांडा दोनों को हराया और क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात दी. अब भारत के पास पूरी मजबूत टीम है और निशांत सिंधु भी संक्रमण से उबर चुके हैं.

अब सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है. भारत का मनोबल इस बात से बढ़ा होगा कि कोरोना से जूझते हुए भी सारे मैच जीतकर वह अंतिम चार में पहुंचा है. भारत लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा. भारत के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा कप्तान यश धुल और रशीद जैसे बल्लेबाज हैं. धुल ने पहले मैच में 82 रन बनाये थे. गेंदबाजी में रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर , स्पिनर विकी ओस्तवाल और कौशल तांबे के साथ मध्यम तेज गेंदबाज बावा पर नजरें होंगी.

दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया. उसके पास शानदार सलामी बल्लेबाज टीग वीली है जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 71 गेंद में 97 रन बनाये और भारत को उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच 2 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा.

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच कहां होगा?

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच एंटीगा में खेला जाएगा.

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.

    धोनी से रिश्तों पर हरभजन ने क्यों कहा- मेरी उनसे शादी तो नहीं हुई… EXCLUSIVE इंटरव्यू में दिए बेबाक जवाब

    भारत: यश धुल (कप्तान), शेख राशिद, दिनेश बाना, राज बावा, अनीश्वर गौतम, राजवर्धन हेंगारगेकर, हरनूर सिंह, मानव पारख, विक्की ओस्तवाल, अंगकृष रघुवंशी, रवि कुमार, गर्व सांगवान, सिद्धार्थ यादव, निशांत सिंधु, कौशल तांबे और आराध्‍य यादव.

    IPL 2022: फिक्सिंग के कारण जेल गया, बैन झेला, खुदकुशी की सोची; अब ऑक्शन में शामिल, क्या होगी लीग में वापसी?

    ऑस्‍ट्रेलिया: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकीरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, आइजैक हिंगिस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्‍बेट, निवेथन राधाकृष्‍णन, विलियम शाल्‍जमैन, लछलन शॉ, जैक सिनफील्‍ड, टोबियास स्‍नैल, टॉम व्हिटनी, टीग विली

    Tags: Dream 11, England, India under 19, India vs Australia, Under 19 World Cup, Yash Dhull

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks