UFO : आसमान में फिर दिखी उड़नतश्तरी! अमेरिकी नौसेना के अधिकारी ने जारी किया वीडियो


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 17 May 2022 11:47 PM IST

सार

नेवी इंटेलिजेंस के उप निदेशक स्कॉट ब्रे ने 17 मई को यूएफओ पर सुनवाई कर रही समिति की बैठक में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक यूएपी (अज्ञात हवाई घटना)  देखे जाने की 400 रिपोर्ट दर्ज की हैं।

ख़बर सुनें

एलियन और उड़नतश्तरी का विषय हमेशा से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। लोगों ने हमेशा एलियन के बारे में जानने की कोशिश की है। इस बीच अमेरिकी नौसेना के विशेषज्ञ ने आसमान में उड़ती एक चमकदार चीज का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह यूएफओ है।

पिछले जून में यूएपी यानी अज्ञात हवाई घटना को लेकर एक प्रारंभिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई थी, अब रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान यह वीडियो जारी किया गया है। अमेरिकी कांग्रेस ने पेंटागन के अधिकारियों से सवाल पूछा था कि क्या वे एलियंस के बारे में क्या जानते हैं? इसके बाद अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन में खुफिया अधिकारियों ने अपनी वास्तविक जीवन से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं।

विमान के एक कॉकपिट के अंदर से रिकॉर्ड किया गया वीडियो
नेवी इंटेलिजेंस के उप निदेशक स्कॉट ब्रे ने आज (17 मई) यूएफओ पर सुनवाई कर रही समिति की बैठक में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक यूएपी (अज्ञात हवाई घटना)  देखे जाने की 400 रिपोर्ट दर्ज की हैं। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो चलाया जो 2021 में हवा में उड़ते विमाने के एक कॉकपिट के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि यह सिर्फ एक दावा है, ऐसे उदाहरण पहले भी दिए जा चुके हैं।

वीडियो को नौसेना के विमान के एक कॉकपिट के अंदर से लिया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि आसमान में एक गोलाकर वस्तु दिखाई देती है जो आसमान में ही तेज गति से चमकती हुई गायब हो जाती है। स्कॉट ब्रे ने समिति को बताया कि यह वीडियो वास्तविक समय का है। कई अन्य मामलों को देखा जाए को ऐसे वीडियो कम ही हैं।
एलियन के अस्तित्व को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं
हालांकि दुनियाभर में लोग आए दिन अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ (UFO) को देखने का दावा करते हैं। कभी-कभी लोग ऐसे अजीबोगरीब दावे करते हैं जिनके बारे में जानकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। एलियन के अस्तित्व को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं है। लेकिन इस पर बहस दशकों से चली आ रही है।

विस्तार

एलियन और उड़नतश्तरी का विषय हमेशा से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। लोगों ने हमेशा एलियन के बारे में जानने की कोशिश की है। इस बीच अमेरिकी नौसेना के विशेषज्ञ ने आसमान में उड़ती एक चमकदार चीज का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह यूएफओ है।

पिछले जून में यूएपी यानी अज्ञात हवाई घटना को लेकर एक प्रारंभिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई थी, अब रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान यह वीडियो जारी किया गया है। अमेरिकी कांग्रेस ने पेंटागन के अधिकारियों से सवाल पूछा था कि क्या वे एलियंस के बारे में क्या जानते हैं? इसके बाद अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन में खुफिया अधिकारियों ने अपनी वास्तविक जीवन से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं।

विमान के एक कॉकपिट के अंदर से रिकॉर्ड किया गया वीडियो

नेवी इंटेलिजेंस के उप निदेशक स्कॉट ब्रे ने आज (17 मई) यूएफओ पर सुनवाई कर रही समिति की बैठक में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक यूएपी (अज्ञात हवाई घटना)  देखे जाने की 400 रिपोर्ट दर्ज की हैं। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो चलाया जो 2021 में हवा में उड़ते विमाने के एक कॉकपिट के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि यह सिर्फ एक दावा है, ऐसे उदाहरण पहले भी दिए जा चुके हैं।

वीडियो को नौसेना के विमान के एक कॉकपिट के अंदर से लिया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि आसमान में एक गोलाकर वस्तु दिखाई देती है जो आसमान में ही तेज गति से चमकती हुई गायब हो जाती है। स्कॉट ब्रे ने समिति को बताया कि यह वीडियो वास्तविक समय का है। कई अन्य मामलों को देखा जाए को ऐसे वीडियो कम ही हैं।

एलियन के अस्तित्व को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं

हालांकि दुनियाभर में लोग आए दिन अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ (UFO) को देखने का दावा करते हैं। कभी-कभी लोग ऐसे अजीबोगरीब दावे करते हैं जिनके बारे में जानकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। एलियन के अस्तित्व को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं है। लेकिन इस पर बहस दशकों से चली आ रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks