छवि मित्तल ने 3 साल के बेटे को ऐसे बताई थी कैंसर की बात, बेटी को लेकर सता रहा था यह डर


ऐक्ट्रेस और कॉन्टेंट क्रिएटर छवि मित्तल ( Chhavi Mittal) को जब पहली बार पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Chhavi Mittal breast cancer) है, तो वह टेंशन में आ गई थीं। खुद से ज्यादा उन्हें इस बात की टेंशन थी कि उनके बच्चे कैसे कैंसर की बात हैंडल करेंगे। वह कैसे अपने 3 साल के बेटे और 9 साल की बेटी (Chhavi Mittal kids) को यह समझाएंगी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। छवि मित्तल ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। छवि मित्तल ने बताया कि उन्होंने कैसे 3 साल के बेटे को कैंसर की बात समझाई थी।

छवि मित्तल ने बताया कि जब उनकी मां और अन्य दोस्तों को उनके ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था तो सभी रोने लगे थे। मां को तो इस कदर सदमा लगा था कि वह एक दिन तक कुछ नहीं बोल पाईं। अगले दिन जब बेटी छवि मित्तल को फोन किया था तो वह रोने लगी थीं। हालांकि समझाने के बाद वह मान गई थीं।

छवि मित्तल ने बेटे को ऐसे बताई थी कैंसर की बात
छवि मित्तल को बेटे और बेटी को लेकर डर सता रहा था। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कैसे 3 साल के बेटे को कैंसर के बारे में बताया तो ऐक्ट्रेस बोलीं, ‘वह अभी बहुत छोटा है। 3 साल का है। मैंने उसे बताया कि मुझे राइट साइड में चोट लगी है। जब वह मुझे गले लगाए तो बस इस बात का ध्यान रखे। अब वह मुझे गले लगाने से पहले पूछता रहता है कि मेरी लेफ्ट साइड कौन सी है। उसने मुझसे कहा कि मैं उसे अपनी सर्जरी का निशान दिखाऊं और मैंने उसे दिखाया।’


छवि म‍ित्तल ने गर्व से दिखाए ब्रेस्‍ट कैंसर सर्जरी के निशान, सुनाई ऑपरेशन के बाद की आपबीती
गले लगाने से पहले यह सवाल पूछता है बेटा
छवि मित्तल ने आगे कहा, ‘बेटा मुझसे पूछता रहता है कि आपको चोट कैसे लगी। उसने एक स्टोरी भी बना ली है कि कैसे मैं भागल रही थी और उस दौरान मुझे चोट लगी। कभी-कभी उसका हाथ गलती से मेरी राइट साइड में लग जाता है तो दर्द से चिल्ला उठती हूं। वह डर जाता है। मुझे दुखी देखकर वह भी दुखी हो जाता है। खुश देखता है तो वह भी खुश हो जाता है।’

कैंसर की बात सुन रोने लगी थी छवि मित्तल की बेटी

छवि मित्तल ने किसी तरह बेटे को तो बहला-फुसला दिया, लेकिन 9 साल की बेटी की बात आई तो वह कैंसर के बारे में जानकर रोने लगी। छवि मित्तल ने बताया कि उनकी बेटी कैंसर के बारे में जानती है क्योंकि परनानी का कैंसर के कारण निधन हो गया था। छवि मित्तल ने कहा, ‘मैंने उसे बिठाया और बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। उसने मुझे सवाल भरी नजरों से देखा। जानना चाहती थी कि मुझे क्या हुआ है। मैंने उसे बताया कि प्रॉब्लम है और मैं उसे ठीक करने जा रही हूं। मैं जब यहां नहीं होऊंगी तो नानी आकर तुम्हारे पास रहेंगी। बेटी कैंसर के बारे में जानती है क्योंकि मेरी नानी का कैंसर के कारण निधन हुआ था। उसने मुझसे पूछा कि मम्मी क्या सच मैं यह (कैंसर) है? मैंने जब हां कहा तो वह रोने लगी।’


पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने अस्पताल रूम में किया था डांस, बोलीं- मैं चिल कर रही हूं

अस्पताल में छवि मित्तल का हाथ थामे बैठी रहती थी बेटी
छवि मित्तल ने आगे कहा, ‘मैंने उसे अपनी गोद में उठाया और समझाया कि नानी की तरह मैं बूढ़ी नहीं हूं और मैं ठीक हो जाऊंगी। मैंने समझाया कि जिस तरह सी-सेक्शन में एक कट लगाया जाता है, उसी तरह डॉक्टर मेरे ब्रेस्ट में एक कट लगाएंगे और गांठ बाहर निकाल देंगे। मैं हॉस्पिटल में ऐडमिट होऊंगी, लेकिन मैं जल्द ही जिम जाऊंगी। यह सुनकर बेटी ने कहा कि वह भी मेरे साथ हॉस्पिटल में रहेगी क्योंकि वह मेरा ख्याल रखना चाहती थी। पर मैंने उसे समझाया कि मैं उसे इस तरह नहीं देखना चाहती। मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी मुझे दर्द में तड़पता देखे। वह समझ गई। वह बस थोड़ी देर के लिए हॉस्पिटल आती थी और मेरा हाथ पकड़कर बैठ जाती।’


छवि मित्तल की 1 महीने तक चलेगी रेडिएशन थैरपी
छवि मित्तल अब अपना जिम और बाकी काम रिज्यूम कर चुकी हैं। हालांकि वह पूरी एहतियात बरत रही हैं। छवि मित्तल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगी। डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि रेडिएशन थैरपी काफी एडवांस्ड है और उसका उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। छवि मित्तल ने यह भी बताया कि रेडिएशन थैरपी सेशन रोजाना एक महीने तक चलेगा। अगर कुछ साइड इफेक्ट होंगे भी तो वो 15 दिन में खत्म हो जाएंगे।



image Source

Enable Notifications OK No thanks