UGC NET Result 2021: ugcnet.nta.nic.in पर घोषित हुआ यूजीसी नेट रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक


यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट जारी हुआ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 फरवरी 2021 को यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकिल के रिजल्ट जारी किए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UGC NET 2021 Result) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) 2021 परीक्षाएं अलग-अलग फेज में 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 व 05 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। हालांकि इस बीच UGC NET 2021 की कुछ परीक्षाएं कोविड -19 मामले और चक्रवात जवाद के चलते 04 और 05 जनवरी 2022 को भी आयोजित हुई थी। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका (UGC NET Result 2021)
स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘UGC NET 2021 result’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड टाइप करें।
स्टेप 4: ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आग के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

यूजीसी नेट 2021 के परिणाम के लिए कट ऑफ मार्क्स
पेपर -1 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 100 में से 40 अंक होने चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग ईडब्ल्यूएस या एससी या एसटी या ओबीसी या पीडब्ल्यूडी या ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए, कट ऑफ मार्क्स 35 हैं। वहीं पेपर 2 के लिए सामान्य श्रेणी – 200 में से 70-75 मार्क्स, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस – 65-70 मार्क्स, एससी – 60-65 मार्क्स और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55-60 मार्क्स लाने होते हैं। क्वालिफाइंग क्राइटेरिया और पासिंग मार्क्स जानने के लिए यहां क्लिक करें-

UGC NET 2021 Result Direct Link

PM Modi Cabinet Ministers List 2022: कौन हैं वर्तमान में मोदी कैबिनेट के मंत्री? देखें पूरी लिस्ट

Source link

Enable Notifications OK No thanks