ब्रिटेन: आईएसआईएस के आतंकी को सलाखों के पीछे काटनी होगी पूरी उम्र, सांसद की हत्या करने के अपराध में मिली सजा


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 13 Apr 2022 09:18 PM IST

सार

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद की हत्या करने वाले एक आईएसआईएस के आतंकवादी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

ख़बर सुनें

इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के समर्थक एक आतंकवादी को बुधवार को ब्रिटेन के एक सांसद की हत्या करने के अपराध में उम्र कैद की सजा सुनाई गई। 26 वर्षीय अली हरबी अली को पुलिस ने पिछले साल अक्तूबर में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स से गिरफ्तार किया था। उसे लंदन में ओल्ड बेली कोर्ट के सामने सजा सुनाने के लिए पेश किया गया था, ज्यूरी उसे पहले ही दोषी करार दे चुकी थी। 

अली हरबी अली ने ब्रिटेन के सांसद सर डेविड अमेस की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार उसने डेविड को कम से कम 20 बार चाकू मारा था। अली को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए न्यायाधीश नाइजेल स्वीना ने कहा कि डेविड अमेस का निधन पूरे देश के लिए बड़ा नुकसान है। उसे सुनाई गई उम्रकैद की सजा का मतलब है कि उसे अपना पूरा जीवन कारावास में ही काटना होगा। 

न्यायाधीश ने कहा कि यह आतंकी हमला हमारे लोकतंत्र के हृदय पर हुआ है। सर डेविड एक महान व्यक्ति थे और उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया था जिसके आधार पर इस हमले को सही ठहराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी को अपने इस कृत्य के लिए कोई शर्म या पछतावा नहीं है, यह सामान्य मामलों से बिलकुल विपरीत है। डेविड अमेस साउथएंड वेस्ट के लिए कंजर्वेटिव पार्टी से सांसद थे। 

ज्यूरी से बोला था आतंकी- सांसद की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं
इससे पहले अपने ट्रायल के दौरान अली ने अदालत को बताया था कि उसे सांसद की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा था कि सांसद ने साल 2014 और 2015 में सीरिया पर हमलों के लिए संसद में मतदान किया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार उसने ज्यूरी से कहा था, ‘अगर मुझे यह लगता कि मैं कुछ गलत करने जा रहा हूं, तो मैं वह काम कभी नहीं करता।’

विस्तार

इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के समर्थक एक आतंकवादी को बुधवार को ब्रिटेन के एक सांसद की हत्या करने के अपराध में उम्र कैद की सजा सुनाई गई। 26 वर्षीय अली हरबी अली को पुलिस ने पिछले साल अक्तूबर में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स से गिरफ्तार किया था। उसे लंदन में ओल्ड बेली कोर्ट के सामने सजा सुनाने के लिए पेश किया गया था, ज्यूरी उसे पहले ही दोषी करार दे चुकी थी। 

अली हरबी अली ने ब्रिटेन के सांसद सर डेविड अमेस की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार उसने डेविड को कम से कम 20 बार चाकू मारा था। अली को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए न्यायाधीश नाइजेल स्वीना ने कहा कि डेविड अमेस का निधन पूरे देश के लिए बड़ा नुकसान है। उसे सुनाई गई उम्रकैद की सजा का मतलब है कि उसे अपना पूरा जीवन कारावास में ही काटना होगा। 

न्यायाधीश ने कहा कि यह आतंकी हमला हमारे लोकतंत्र के हृदय पर हुआ है। सर डेविड एक महान व्यक्ति थे और उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया था जिसके आधार पर इस हमले को सही ठहराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी को अपने इस कृत्य के लिए कोई शर्म या पछतावा नहीं है, यह सामान्य मामलों से बिलकुल विपरीत है। डेविड अमेस साउथएंड वेस्ट के लिए कंजर्वेटिव पार्टी से सांसद थे। 

ज्यूरी से बोला था आतंकी- सांसद की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं

इससे पहले अपने ट्रायल के दौरान अली ने अदालत को बताया था कि उसे सांसद की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा था कि सांसद ने साल 2014 और 2015 में सीरिया पर हमलों के लिए संसद में मतदान किया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार उसने ज्यूरी से कहा था, ‘अगर मुझे यह लगता कि मैं कुछ गलत करने जा रहा हूं, तो मैं वह काम कभी नहीं करता।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks