UK PM Race: ब्रिटेन में दिलचस्प हुई पीएम पद की रेस, बढ़त घटने पर भी सुनक सबसे आगे, भारतीय मूल की दावेदार बाहर


ख़बर सुनें

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद और दिलचस्प हो गई है। कंजर्वेटिव पार्टी में गुरुवार को सांसदों की वोटिंग हुई और जो नतीजे सामने आए, उनके मुताबिक, ऋषि सुनक अब भी रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि, उनकी बढ़त अब कम हो गई है। उन्हें फिलहाल 101 सासंदों का समर्थन है। यानी पहले राउंड के मुकाबले उन्हें 13 और सांसदों का समर्थन मिला है। दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डन्ट का नाम है और उन्हें 83 सांसदों का समर्थन मिला है। चौंकाने वाली बात यह है कि मॉर्डन्ट को दूसरे राउंड में सुनक से ज्यादा 16 अतिरिक्त सांसदों ने समर्थन दिया। इसी के साथ सुनक और मॉर्डन्ट के बीच अब महज 18 सांसदों के समर्थन का फर्क है। 

पीएम पद की रेस में शामिल बाकी दावेदारों की बात की जाए तो लिज ट्रस को 64 सांसदों का समर्थन है, उन्हें कल के मुकाबले 14 अतिरिक्त सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है। उनके अलावा केमी बेडनॉख एक और कंजर्वेटिव नेता है, जिन्हें नौ सांसदों ने समर्थन दिया है और उन्हें कुल 49 सांसदों ने समर्थन दिया है। इनके अलावा बाकी दो नेता टॉम टुगेनधाट को 32 सांसदों का समर्थन मिला है। यानी कल के मुकाबले उन्हें पांच कम सांसदों का समर्थन है। इसके अलावा भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन से भी पांच सांसदों ने समर्थन वापस से लिया, जिसकी वजह से उनके पास सिर्फ 27 सांसदों के वोट ही बचे। ब्रेवरमैन दूसरे राउंड में जरूरी 30 वोट नहीं जुटा पाने की वजह से रेस से बाहर हो गई हैं। 

विस्तार

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद और दिलचस्प हो गई है। कंजर्वेटिव पार्टी में गुरुवार को सांसदों की वोटिंग हुई और जो नतीजे सामने आए, उनके मुताबिक, ऋषि सुनक अब भी रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि, उनकी बढ़त अब कम हो गई है। उन्हें फिलहाल 101 सासंदों का समर्थन है। यानी पहले राउंड के मुकाबले उन्हें 13 और सांसदों का समर्थन मिला है। दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डन्ट का नाम है और उन्हें 83 सांसदों का समर्थन मिला है। चौंकाने वाली बात यह है कि मॉर्डन्ट को दूसरे राउंड में सुनक से ज्यादा 16 अतिरिक्त सांसदों ने समर्थन दिया। इसी के साथ सुनक और मॉर्डन्ट के बीच अब महज 18 सांसदों के समर्थन का फर्क है। 

पीएम पद की रेस में शामिल बाकी दावेदारों की बात की जाए तो लिज ट्रस को 64 सांसदों का समर्थन है, उन्हें कल के मुकाबले 14 अतिरिक्त सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है। उनके अलावा केमी बेडनॉख एक और कंजर्वेटिव नेता है, जिन्हें नौ सांसदों ने समर्थन दिया है और उन्हें कुल 49 सांसदों ने समर्थन दिया है। इनके अलावा बाकी दो नेता टॉम टुगेनधाट को 32 सांसदों का समर्थन मिला है। यानी कल के मुकाबले उन्हें पांच कम सांसदों का समर्थन है। इसके अलावा भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन से भी पांच सांसदों ने समर्थन वापस से लिया, जिसकी वजह से उनके पास सिर्फ 27 सांसदों के वोट ही बचे। ब्रेवरमैन दूसरे राउंड में जरूरी 30 वोट नहीं जुटा पाने की वजह से रेस से बाहर हो गई हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks