Ukrain Russia Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहा विवाद, चिंता में आए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के छात्र, पढ़िए पूरी रिपोर्ट


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 29 Jan 2022 10:37 PM IST

सार

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति लगातार गंभीर होने के साथ यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के छात्र चिंता में पड़ गए हैं।

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव
– फोटो : Agency

ख़बर सुनें

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। हाल के दिनों में मॉस्को ने यूक्रेन सीमा पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ाई है। इस बीच यूक्रेन में मेडिसिन और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र चिंता में आ गए हैं। ऐसे कई छात्रों का कहना है कि हम अपनी पढ़ाई और करियर को युद्ध जैसी स्थिति से प्रभावित नहीं होने देना चाहते हैं, हम अपने अगले सेमेस्टर को लेकर तैयारी कर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मोतीनगर के रहने वाले सोहेल मोहम्मद यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं और कोर्स के तीसरे साल में हैं। सोहेल का कहना है कि हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है लेकिन हम अपनी पढ़ाई में समस्या नहीं चाहते हैं। हमें बताया गया है कि हमारा अगला सेमेस्टर एक फरवरी से शुरू होगा। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लगभग 200 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं।

भारत के दूतावास ने मांगी है भारतीय छात्रों से उनकी जानकारी
भारतीय छात्रों ने खुद को क्यीव में स्थित भारतीय दूतावास में पंजीकृत करवाया है। राजेंद्रनगर के धीरज यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके अनुसार अगर स्थिति और गंभीर होती है तो दूतावास हमें देश से बाहर ले जाएगा। दूतावास के अधिकारियों ने छात्रों से नाम, आयु, लिंग, पासपोर्ट संख्या, यूनिवर्सिटी और यूक्रेन व भारत में पते और फोन नंबर की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।  

यूक्रेन में मेडिसिन-इंजीनियरिंग के करीब 18 हजार भारतीय छात्र
दूतावास की वेबसाइट के अनुसार यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में मेडिसिन और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले लगभग 18 हजार भारतीय छात्र हैं। इवीव क्षेत्र में रहने वाली ज्योति का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है लेकिन हमें फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में कई भारतीय छात्र हैं। अगर यहां आपात स्थिति बनती है तो हम निश्चित नहीं हैं कि यह हमारे लिए कैसी होगी।

विस्तार

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। हाल के दिनों में मॉस्को ने यूक्रेन सीमा पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ाई है। इस बीच यूक्रेन में मेडिसिन और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र चिंता में आ गए हैं। ऐसे कई छात्रों का कहना है कि हम अपनी पढ़ाई और करियर को युद्ध जैसी स्थिति से प्रभावित नहीं होने देना चाहते हैं, हम अपने अगले सेमेस्टर को लेकर तैयारी कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मोतीनगर के रहने वाले सोहेल मोहम्मद यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं और कोर्स के तीसरे साल में हैं। सोहेल का कहना है कि हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है लेकिन हम अपनी पढ़ाई में समस्या नहीं चाहते हैं। हमें बताया गया है कि हमारा अगला सेमेस्टर एक फरवरी से शुरू होगा। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लगभग 200 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks