Uma Exports IPO के शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस


Uma Exports IPO Share Allotment: स्टॉक मार्केट के सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में तमाम उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है. इस बीच खबर ये है कि दाल-मसालों का आयात-निर्यात करने वाली कंपनी उमा एक्सपोर्ट के आईपीओ का आज अलॉटमेंट किया जाएगा. जिन लोगों ने 60 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं.

उमा एक्सपोर्ट्स (Uma Exports) का पब्लिक इश्यू 28 मार्च को खुला और 30 मार्च को बंद हुआ था. कंपनी का इश्यू आखिरी दिन तक 7.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अगर आपने भी उमा एक्सपोर्ट आईपीओ के लिए आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक रजिस्टार की वेबसाइट पर भी आईपीओ के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

BSE पर चेक करें

सबसे पहले आपको www.bseindia.com वेबसाइट पर जाना होगा. आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा. इसपर इक्विटी का विकल्प चुनें. आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना है उसका नाम सेलेक्ट करें.

यह भी पढ़ें- Money Making Tips: करोड़पति बनना है आसान, अपनाएं यह मंत्र

अब अपना एप्लिकेशन नंबर डालें. इसके नीचे आपको अपने PAN कार्ड की डिटेल डालनी होगी. इसके बाद आपको I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वैरिफाई करें. अब सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा.

उमा एक्सपोर्ट

Uma Exports का कहना है कि आईपीओ से इकट्ठा होने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी कामकाजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. उमा एक्सपोर्ट्स की शुरुआत 1988 में में हुई थी. यह कंपनी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, संयुक्त अरब अमेरात, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यांमार में दाल और मसालों का निर्यात करती है.

Tags: Business news, IPO, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks