चाचा-भतीजे की नूरा-कुश्ती: शिवपाल बोले- आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद नए मोर्चे पर करेंगे विचार, अखिलेश पर साधा निशाना


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 29 Apr 2022 08:57 PM IST

सार

कमालगंज क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खां की रिहाई के लिए सपा ने सही तरीके से आवाज ही नहीं उठाई। आजम की मदद के लिए नेताजी धरना देते, तो प्रधानमंत्री बात जरूर मानते। 

ख़बर सुनें

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भोजपुर कन्हैया के पास आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह जेल से बाहर आने के बाद सपा नेता आजम खान के साथ एक नया मोर्चा बनाने पर विचार करेंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास संघर्ष, आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने का रहा है, पर अब यह दिखाई नहीं देता।

आजम खां की रिहाई के लिए सपा ने सही तरीके से आवाज ही नहीं उठाई। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी का बहुत सम्मान करते हैं। यदि आजम खां की मदद के लिए नेताजी के नेतृत्व में लोकसभा के सामने धरना दिया जाता, तो  प्रधानमंत्री उनकी बात जरूर सुनते व मानते।

उन्होंने कहा कि आजम खां के साथ जुल्म हो रहा है। उनकी यूनिवर्सिटी ध्वस्त कर दी गई। वह 10वीं बार विधानसभा के सदस्य हैं। संसद व राज्यसभा में भी रहे हैं। हम उनके साथ हैं। हम  बार-बार कह रहे कि नेताजी की नेतृत्व में उनकी मदद होनी चाहिए थी, लेकिन उनके लिए जो धरना-प्रदर्शन, आंदोलन होना चाहिए था, वह सपा की ओर से नहीं हुआ। नेताजी लोकसभा के सामने धरने पर बैठ जाते, तो प्रधानमंत्री जरूर उनकी बात सुनते व मानते। 

उनके भाजपा में जाने के संबंध में अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश का यह गैर जिम्मेदाराना व नादानी भरा बयान है। यदि वह उन्हें भाजपा में भेजना चाहते हैं, तो वह उन्हें पहले समाजवादी विधानमंडल दल से निकालें। नया मोर्चा बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उचित समय पर फैसला होगा, आजम भी बाहर आ जाएं।

उन्होंने सभी कमेटियां भंग कर दी हैं, समीक्षा भी कर ली है। ईद के बाद लखनऊ में बैठकर प्रमुख नेताओं को बुलाकर विचार किया जाएगा और गठन की शुरुआत की जाएगी। विधानसभा चुनाव में सपा की हार के कारण पूछे जाने पर उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि यह बात उनसे पूछी जानी चाहिए। 

विस्तार

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भोजपुर कन्हैया के पास आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह जेल से बाहर आने के बाद सपा नेता आजम खान के साथ एक नया मोर्चा बनाने पर विचार करेंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास संघर्ष, आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने का रहा है, पर अब यह दिखाई नहीं देता।

आजम खां की रिहाई के लिए सपा ने सही तरीके से आवाज ही नहीं उठाई। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी का बहुत सम्मान करते हैं। यदि आजम खां की मदद के लिए नेताजी के नेतृत्व में लोकसभा के सामने धरना दिया जाता, तो  प्रधानमंत्री उनकी बात जरूर सुनते व मानते।

उन्होंने कहा कि आजम खां के साथ जुल्म हो रहा है। उनकी यूनिवर्सिटी ध्वस्त कर दी गई। वह 10वीं बार विधानसभा के सदस्य हैं। संसद व राज्यसभा में भी रहे हैं। हम उनके साथ हैं। हम  बार-बार कह रहे कि नेताजी की नेतृत्व में उनकी मदद होनी चाहिए थी, लेकिन उनके लिए जो धरना-प्रदर्शन, आंदोलन होना चाहिए था, वह सपा की ओर से नहीं हुआ। नेताजी लोकसभा के सामने धरने पर बैठ जाते, तो प्रधानमंत्री जरूर उनकी बात सुनते व मानते। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks