यूपी चुनाव : 61 सीटों पर 693 प्रत्याशी, प्रयागराज की इस सीट पर सबसे ज्यादा दावेदार, जानें किस क्षेत्र में कितने उम्मीदवार


इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Sat, 26 Feb 2022 06:02 PM IST

सार

उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में रविवार को 61 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में कई धार्मिक महत्व के जिले शामिल हैं। राम की नगरी अयोध्या हो या कुंभ नगरी प्रयागराज, बुद्ध की नगरी कौशांबी हो या भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट। इन सभी जिलों में इस चरण में मतदान होगा। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, गोंडा, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में कल सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इन 12 जिलों की 61 सीटों पर इस बार 693 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा प्रयागराज के प्रतापपुर सीट से 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस मामले में प्रयागराज की फाफामऊ सीट दूसरे नंबर पर है। यहां से 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट पर 18 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। पढ़िए आपकी विधानसभा में कितने प्रत्याशी मैदान में ? 

पहले जानिए 2017 में क्या हुआ था?

जिन 61 सीटों पर चुनाव होने हैं, 2017 में उनमें से 47 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। तीन सीट भाजपा की गठबंधन वाली अपना दल (सोनेलाल) के खाते में गई थी। पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी और तीन पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। दो सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती थीं। इसमें एक यूपी के बाहुबाली कहे जाने वाले राजा भैया थे, तो दूसरी पर उनके ही करीबी माने जाने वाले विनोद सोनकर थे। एक सीट कांग्रेस के खाते में भी गई थी।

 

विधानसभा सीट प्रत्याशियों की संख्या
कुर्सी 09
रामनगर 11
बाराबंकी 07
जैदपुर (एससी) 07
दरियाबाद 10
हैदरगढ़ (एससी) 07
रामपुर खास 14
बाबागंज (एससी) 09
कुंडा 11
विश्वनाथ गंज 19
प्रतापगढ़ 13
पट्टी 10
रानीगंज 14
सिराथू 18
मंझनपुर (एससी) 08
चायल 15
फाफामऊ 21
सोरांव (एससी) 12
फूलपुर 15
प्रतापपुर 25
हंडिया 12
मेजा 14
करछना 12
इलाहाबाद पश्चिम 12
इलाहाबाद उत्तर 09
इलाहाबाद दक्षिण 13
बारा (एससी) 12
कोरांव (एससी) 12
चित्रकूट 10
मानिकपुर 10
सलोन (एससी) 09
मेहनौन 11
गोंडा 15
कटरा बाजार 12
करनैलगंज 10
तरबगंज 10
मनकापुर (एससी) 11
गौरा 11
रुदौली 10
मिल्कीपुर (एससी) 07
बीकापुर 11
अयोध्या 10
गोसाईंगंज 08
बलहा (एससी) 11
नानपारा 14
मटेरा 09
महसी 08
बहराइच 09
पयागपुर 07
कैसरगंज 14
श्रावस्ती 11
भिंगा 12
जगदीशपुर (एससी) 12
गौरीगंज 09
अमेठी 14
तिलोई 13
इसौली 09
सुल्तानपुर 10
सदर 07
लम्भुआ 11
कादीपुर (एससी) 07

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks