UP News : जब सातवीं की छात्रा ने रोक दिया डीएम और एसएसपी का काफिला, अफसरों को बताई अपने मन की बात


अमर उजाला नेटवर्क, फिरोजाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 25 Jun 2022 01:12 AM IST

ख़बर सुनें

डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी उस समय हैरान रह गए जब छदामीलाल जैन मंदिर के पास कक्षा सात की छात्रा ने उनके वाहन को हाथ दिया और मिलने की जिद करते हुए आवाज लगाई। इसके बाद दोनों अफसर गाड़ी से उतरे और बालिका से बात की। अच्छे ढंग से पढ़ाई की सीख देते हुए और डीएम ने पिता से बेटी को कार्यालय लाने को कहा।

घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर का है। डीएम -एसएसपी जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में भ्रमण करने निकले थे। दोनों जैसे ही जैन मंदिर तिराहे से गाड़ी में बैठकर जाने लगी, तभी केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर की ड्रेस में खड़ी छात्रा ने पिता से डीएम-एसएसपी से मिलने की बात कहते हुए आवाज लगाई और वाहन को हाथ दे दिया। इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी वाहन रुकवाकर छात्रा के पास पहुंचे। 

बालिका (उन्नति सक्सेना पुत्री अवनीश कुमार सक्सेना) बोली कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं। छात्रा की यह बात सुनकर डीएम-एसएसपी ने उसके सिर पर हाथ रखते हुए सलाह दी कि पहले अच्छे ढंग से पढ़ाई करो, ताकि स्कूल में टॉपर बन सको। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रा से कहा कि वह अपने परिजन के साथ कार्यालय में आए। गर्मी में पिता के साथ घर जाने की हिदायत दी। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कड़ी मेहनत से पढ़ोगी तो निश्चित ही उसे सफलता प्राप्त होगी। बालिका के पिता सदर तहसील में अमीन हैं।

विस्तार

डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी उस समय हैरान रह गए जब छदामीलाल जैन मंदिर के पास कक्षा सात की छात्रा ने उनके वाहन को हाथ दिया और मिलने की जिद करते हुए आवाज लगाई। इसके बाद दोनों अफसर गाड़ी से उतरे और बालिका से बात की। अच्छे ढंग से पढ़ाई की सीख देते हुए और डीएम ने पिता से बेटी को कार्यालय लाने को कहा।

घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर का है। डीएम -एसएसपी जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में भ्रमण करने निकले थे। दोनों जैसे ही जैन मंदिर तिराहे से गाड़ी में बैठकर जाने लगी, तभी केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर की ड्रेस में खड़ी छात्रा ने पिता से डीएम-एसएसपी से मिलने की बात कहते हुए आवाज लगाई और वाहन को हाथ दे दिया। इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी वाहन रुकवाकर छात्रा के पास पहुंचे। 

बालिका (उन्नति सक्सेना पुत्री अवनीश कुमार सक्सेना) बोली कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं। छात्रा की यह बात सुनकर डीएम-एसएसपी ने उसके सिर पर हाथ रखते हुए सलाह दी कि पहले अच्छे ढंग से पढ़ाई करो, ताकि स्कूल में टॉपर बन सको। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रा से कहा कि वह अपने परिजन के साथ कार्यालय में आए। गर्मी में पिता के साथ घर जाने की हिदायत दी। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कड़ी मेहनत से पढ़ोगी तो निश्चित ही उसे सफलता प्राप्त होगी। बालिका के पिता सदर तहसील में अमीन हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks