यूपी पुलिस एसआई भर्ती: जल्द जारी होंगे परिणाम, पीईटी में दिखानी होगी शारीरिक क्षमता


जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 22 Feb 2022 07:45 PM IST

सार

UP Police SI Result 2021 Dates: लाखों बेरोजगार उम्मीदवार एसआई भर्ती परीक्षा परिणामों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। एसआई भर्ती यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर, 2021 तक किया गया था।

ख़बर सुनें

UP Police SI Result 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Result) परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जाने हैं। परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या  prpb.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। लाखों बेरोजगार उम्मीदवार एसआई भर्ती परीक्षा परिणामों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। एसआई भर्ती यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर, 2021 तक किया गया था। संभावना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 9,534 पदों पर भर्ती के लिए एसआई 2021 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें। 

    सफल उम्मीदवारों को साबित करनी होगी शारीरिक दक्षता

    यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद एक अंतरिम चयन सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को उनके दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथियों की घोषणा भी परिणाम जारी होने के बाद ही की जाएगी। 

     

      28 मिनट में 4.8 किलोमीटर और 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा

      यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करना होता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवार ही चयन के योग्य होते हैं। 

       

        UP Police SI Result ऐसे देख सकेंगे 

        1. सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
        2. रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। 
        3. अब लॉग इन पर अपने पंजीकरण आईडी और पासवर्ड व जन्मतिथि आदि दर्ज करें। 
        4. अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
        5. अब उम्मीदवार अपने परिणाम को डाउनलोड करें।
        6. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंट आउट ले लें।

      विस्तार

      UP Police SI Result 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Result) परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जाने हैं। परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या  prpb.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। लाखों बेरोजगार उम्मीदवार एसआई भर्ती परीक्षा परिणामों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। एसआई भर्ती यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर, 2021 तक किया गया था। संभावना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 9,534 पदों पर भर्ती के लिए एसआई 2021 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें। 



      Source link

      Enable Notifications OK No thanks