UPPSC PCS Main Result 2021: जारी हुआ उत्तर प्रदेश पीसीएस मेन का रिजल्ट, इस लिंक पर देखें अपना रोल नंबर


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने कंबाइंड अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मेन परीक्षा का रिजल्ट (UPPSC PCS Main Result 2021) जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा के परिणाम के अनुसार कुल 1, 285 उम्मीदवारों ने मेन परीक्षा पास की है। नीचे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से मेन रिजल्ट का पीडीएफ दिया गया है।

Direct Link For UPPSC PCS Main Result 2021

यूपीपीसीएस मेन परीक्षा इस वर्ष लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के सेंटर में 23 मार्च से 27 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें 5, 957 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। यूपीपीसीएस सेक्रेटरी ने कहा कि परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के बाद फाइनल मार्क्स की डिटेल और कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी जाएगी।

UPPSC PCS Result 2021 इन स्टेप्स की मदद से करें अपना रिजल्ट चेक

स्टेप 1- मेन का रिजल्ट देखने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘सूचना बुलेटिन’ के तहत वेबसाइट पर LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM-2021 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 4- अब रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें।
स्टेप 5- रिजल्ट का पीडीएफ चेक करने के बाद भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 623 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे केवल 12 अगस्त तक ही अपना परिणाम देख पाएंगे। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

Agneepath Scheme 2022 IAF : इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई

Source link

Enable Notifications OK No thanks