उत्तराखंड चुनाव 2022: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा, आम आदमी पार्टी 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी


सार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर-टू-डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बार आप 45 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है।

ख़बर सुनें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि इस बार आप 45 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। वह एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे थे।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर-टू-डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान डोईवाला में लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य केतन के पक्ष में मतदान की अपील की। 

इसके बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 12 दिनों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। यहां से वह रायपुर विधानसभा पहुंचे ,जहां प्रत्याशी नवीन पिरशाली के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। फिर धर्मपुर विधानसभा में प्रचार किया। मंत्री जैन ने कहा कि यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लगा। 

जनता ने इस बार मन बनाया है कि कांग्रेस और बीजेपी को हटाकर अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने 60 पार का नारा बदल दिया है। आप पार्टी की सरकार बनेगी और 45 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे।

आज आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल एकदिवसीय दौरे पर गंगोत्री विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने धनारी पट्टी के पुजारगांव में सबसे पहले सिद्धेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गांव में डोर-टू-डोर प्रचार किया। गांव में ढोल दमाउ के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। 

उन्होंने ग्रामीणों को आप की सभी गारंटियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 21 सालों में यहां की जनता को कांग्रेस और बीजेपी ने ठगने का काम किया है लेकिन आप पार्टी यह विश्वास दिलाती है कि उनकी सरकार बनते ही यहां सभी गारंटी हर हाल में पूरी होंगी। 

उन्होंने कहा गंगोत्री विधानसभा की जनता इस बार मन बना चुकी है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाएगी। फिर, कर्नल कोठियाल भाटगउ ग्राम सभा पैदल पहुंचे, जहां उनको देखने और सुनने के लिए ग्रामीण एकत्र थे। 

जनता बना चुकी मन, अबकी बार आप की सरकार : राजेंद्र पाल गौतम
आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में दोनों ही दल के प्रत्याशी पैसों का जबरदस्त उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी धन बल का प्रयोग नहीं करती, क्योंकि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है, जो चुपचाप अपना वोट देता है। उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है। क्योंकि जनता एक तरफ अपना मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश की जनता को विश्वास में लिया है और हम यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते ही जैसे वादे हमने दिल्ली में पूरे की उत्तराखंड में भी सभी वादों को पूरा करेंगे।

विस्तार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि इस बार आप 45 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। वह एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे थे।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर-टू-डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान डोईवाला में लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य केतन के पक्ष में मतदान की अपील की। 

इसके बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 12 दिनों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। यहां से वह रायपुर विधानसभा पहुंचे ,जहां प्रत्याशी नवीन पिरशाली के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। फिर धर्मपुर विधानसभा में प्रचार किया। मंत्री जैन ने कहा कि यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लगा। 

जनता ने इस बार मन बनाया है कि कांग्रेस और बीजेपी को हटाकर अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने 60 पार का नारा बदल दिया है। आप पार्टी की सरकार बनेगी और 45 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks