​ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 40 हजार मिलेगा वेतन, ये करें आवेदन


National Institute of Rural Development Jobs 2022: राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट nirdpr.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए साथ ही इंग्लिश में भी अच्छी कमांड होनी चाहिए.

NIRDPR Jobs 2022: ये है रिक्ति विवरण

  • ट्रेनिंग मैनेजर-15.

NIRDPR Jobs 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के मुताबिक ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उनके पास अंग्रेजी में अच्छा संचार कौशल होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होनी चाहिए. साथ ही नेशनल या स्टेट लेवल की एजेंसी में 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है.

NIRDPR Jobs 2022: आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

NIRDPR Jobs 2022: इतना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा.

NIRDPR Jobs 2022: ये है महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 13 मई 2022

NIRDPR Jobs 2022: इस प्रकार करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 13 मई 2022 यानी आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nirdpr.org.in पर जाएं.

RRB NTPC CBT 2 Answer Key: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की आंसर की आज होगी जारी, यहां कर पाएंगे चेक 

​​Career in Mechanical Engineering: 12वीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बना सकते हैं एक शानदार करियर, मिलेगा अच्छा पैकेज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks