Vastu Tips : दक्षिण-पूर्व दिशा में बिल्कुल ना बनवाएं शौचालय, पड़ेगा बुरा असर


Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Vastu Tips

Highlights

  • दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय का निर्माण शुभ नहीं है।
  • दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय होने से धन की हानि संभव है।

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय बनवाने के बारे में। अगर उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय का निर्माण करेंगे तो क्या होगा? 

दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय का निर्माण शुभ नहीं है। इस दिशा में शौचालय होने से धन की हानि संभव है।  व्यापार और विकास में बाधा होगी। हरा रंग आपको हर तरह से नुकसान देने लगेगा। हर साल गर्मी शुरू होते ही आपके व्यापार और करियर में गिरावट आयेगी। अगर आपकी बेटी बड़ी है तो उसको बहुत तरह की समस्याएं हो सकती हैं। सुबह 7 से 9 बजे का समय आपके लिये रोज ही उलझनों का संदेश लेकर आयेगा। 

वास्तु टिप्स: इस तरफ मुंह करके कभी न करें भोजन, होता है अपशगुन

आपकी पेल्विक गर्डिल का अलाइनमेंट बिगड़ सकता है। अगर किसी वजह से आपके घर के अग्नि कोण, यानि दक्षिण-पूर्व के कोने से शौचालय को हटाना संभव नहीं है तो उस दिशा में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी लगाकर और वहां समुद्री नमक का एक कटोरा रख देने से वास्तु के अशुभ प्रभावों को कम करने की कोशिश की जा सकती है। 

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से अत्यधिक निकटता व दूरी दोनों हैं खतरनाक, बनाकर रखें संतुलित व्यवहार 



image Source

Enable Notifications OK No thanks