वास्तु टिप्स : पति-पत्नी को इस दिशा में नहीं बनवाना चाहिए बेडरूम, वरना होगी बड़ी परेशानी


Vastu Tips - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Vastu Tips

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से  जानिए शयनकक्ष की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नि का शयनकक्ष कभी भी आग्नेय कोण में नहीं होना चाहिए।  इस कोण में कमरा होने से पति-पत्नी के बीच बिना वजह कलह होती रहती है जिससे दोनों के बीच अनबन होती है।

दोनों बस एक-दूसरे की बुराई व कमियां ढ़ूंढने में ही लगे रहते हैं।  साथ ही इस कोण में शयनकक्ष होने से फालतू का खर्च भी बढ़ता है क्योंकि आग्नेय कोण में सोने पर क्रोध अपनी चरम सीमा पर होता है, जो संबंध विच्छेद का कारण भी बनता है। फिर चाहें वह संबंध पति-पत्नी का हो, पिता-पुत्र का हो या किसी और का।

Vastu Tips : जानिए होटल में कैशियर के बैठने की जगह और बिजली व्यवस्था के बारे में 

Vastu Tips: ऑफिस की इस दिशा में बनवाएं रिसेप्शन, मिलेंगे अधिक लाभ

Vastu Tips: इन व्यवसाय से जुड़े लोगों को होली पर करना चाहिए ऐसे रंगों का प्रयोग, मिलेगा लाभ 

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks