Vastu Tips: इस दिशा में सीढ़ियां बनवाने से आती है कई तरह की परेशानियां, जानिए


Vastu Tips - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Vastu Tips

Highlights

  • ईशान कोण में सीढ़ियां बनवाने से बच्चों का पढ़ाई से मन हटने लगेगा
  • इस कोण में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से बिजनेस में नुकसान होता है

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण में कभी भी सीढ़ियों का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। घर के ईशान कोण में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इसके चलते आपकी संतान के विकास के रास्ते में रुकावटें आएंगी और शिक्षा संबंधित बाधाएं उसे तंग कर सकती है। पढ़ाई से उनका मन हटने लगेगा। इस कोण में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से बिजनेस में नुकसान के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी गिरावट आती है तथा गृह स्वामी के दिवालिया होने की संभावना भी लगातार बनी रहती है।

यहां पढ़ें- 

महंगे रत्नों जैसा ही चमत्कारी है तांबे का छल्ला, सबसे बड़ी कमी को करेगा कंट्रोल, लेकिन ये लोग दूर ही रहें

पैसे को चुंबक की तरह खींच लाएगा चांदी का कछुआ, ये वास्तु उपाय भी करेंगे मालामाल

Chanakya Niti: गलत समय पर पी गई ये चीज जहर समान बन जाती है



image Source

Enable Notifications OK No thanks