Vice-Presidential Poll: उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी TMC, धनखड़ को लेकर कही बड़ी बात


ख़बर सुनें

देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सबसे पहले राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने वाली टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि टीएमसी भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। मीटिंग में पार्टी ने तय किया है कि हम वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उम्मीदवार तय करने से पहले ममता बनर्जी से चर्चा नहीं की। इस वजह से हमें यह फैसला लेना पड़ा।

इससे पहले सोमवार को उपराराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुआ। अल्वा के नामांकन के समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे, लेकिन तृणमूल ने नामांकन से अपने को दूर ही रखा।

वहीं, बीते रविवार को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए विपक्षी दलों की जो बैठक शरद पवार की अगुवाई में बुलाई गई थी, उसमें भी तृणमूल का कोई नेता उपस्थित नहीं हुआ था। चूंकि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है, तृणमूल के अधिकतर सांसद दिल्ली में ही मौजूद थे।

विस्तार

देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सबसे पहले राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने वाली टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि टीएमसी भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। मीटिंग में पार्टी ने तय किया है कि हम वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उम्मीदवार तय करने से पहले ममता बनर्जी से चर्चा नहीं की। इस वजह से हमें यह फैसला लेना पड़ा।

इससे पहले सोमवार को उपराराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुआ। अल्वा के नामांकन के समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे, लेकिन तृणमूल ने नामांकन से अपने को दूर ही रखा।

वहीं, बीते रविवार को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए विपक्षी दलों की जो बैठक शरद पवार की अगुवाई में बुलाई गई थी, उसमें भी तृणमूल का कोई नेता उपस्थित नहीं हुआ था। चूंकि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है, तृणमूल के अधिकतर सांसद दिल्ली में ही मौजूद थे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks