Video: ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा’, फिर कॉमेंट्री बॉक्स में भिड़े एलिस्टेयर कुक और मोईन अली


नई दिल्ली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली और पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के बीच कुछ वक्त पहले एक विवाद हुआ था जब मोईन अली ने कुक की कप्तानी पर सवाल उठाए थे. एशेज सीरीज के दौरान एक शो में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह विवाद हुआ. अब 4 महीने बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ये खिलाड़ी फिर एक बार एक दूसरे से भिड़ गए.

BBC के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में कॉमेंट्री के दौरान दोनों खिलाड़ियों से गलतफेहमियां दूर करने को कहा गया. कुक ने कहा, ‘मैं शुरू करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं छुट्टी से वापस आ रहा था, आधी रात को सीधे स्टूडियो पहुंचा. मैं मुस्कराते हुए मो (मोईन) से मिला, वो हमेशा बहुत खुश रहता है. शिफ्ट में आधा घंटा हुआ था और मोइन ने दर्शकों और श्रोताओं को यह बताया कि मैं बहुत अच्छा कप्तान नहीं था और बहुत अच्छा कोच नहीं बनूंगा. तो इस तरह यह हुआ था. तो मुझे लगता है मेरे पास डिफेंड करने जैसा कुछ नहीं है.’


मोईन ने दी सफाई
कुक की प्रतिक्रिया पर मोईन ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने सिर्फ यह कहा था कि रूट के पास खिलाड़ियों के लिए ज्यादा समानुभूति है.’ मोईन ने अपनी सफाई में यह भी कहा, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि तुम अच्छे कप्तान नहीं थे या तुम रूट से बेहतर कप्तान नहीं थे. फिर तुमने यह बात दिल पर ले ली और यह वायरल हो गया.’

क्या था पूरा मामला ?
4 महीने पहले एशेज सीरीज के दौरान हुए एक शो में मोईन ने कुक की कप्तानी पर सवाल उठाए थे और यहीं से यह विवाद शुरू हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह बातचीत मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब 4 महीने बाद जब दोनों फिर एक बार साथ में कॉमेंट्री कर रहे थे तब दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी सफाई दी.

Tags: Alastair Cook, Ashes 2021-22, Eng vs nz, Moeen ali





Source link

Enable Notifications OK No thanks