इंदौर का वीडियो वायरल : तीन पिल्लों को बोरे में डालकर सड़क पर घसीटा, एक की मौत, युवक के खिलाफ केस दर्ज


पीटीआई, इंदौर।
Published by: योगेश साहू
Updated Thu, 24 Mar 2022 02:44 AM IST

सार

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रियांशु जैन ने लसुदिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुयश ठाकुर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर कुत्ते के तीन पिल्लों को बोरे में भरकर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है। इनमें से एक पिल्ले की मौत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार, इंदौर में अपने आवास के पास घूम रहे तीन आवारा पिल्लों को बोरे में डालने और उन्हें कुछ दूरी तक घसीटने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी शख्स की इस क्रूरतापूर्ण हरकत से एक पिल्ले की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रियांशु जैन ने लसुदिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुयश ठाकुर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि ठाकुर ने कथित तौर पर तीन पिल्लों को एक बोरी में डाल दिया, उन्हें दूर तक घसीटा और ज्ञानशिला चौक पर फेंक दिया, जहां उनमें से एक मृत पाया गया, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीसरा लापता है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks