VIDEO: पाक क्रिकेटर ने पचासा जड़ने के बाद LIVE मैच में किसे दिया Flying Kiss? हुआ खुलासा


नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakahar Zaman) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. फखर इस टी20 टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के 7 मैचों में 5 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं. बाएं हाथ के ओपनर फखर पीएसएल (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे हैं. लाहौर में खेले गए पीएसएल के 20वें मैच में लाहौर कंलदर्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators) को 8 विकेट से हराकर जीत का ‘पंच’ जड़ा. लाहौर कलंदर्स के 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है. इस मैच में आकर्षण का केंद्र फखर का ‘फ्लाइंग किस’ रहा, जो उन्होंने अर्धशतक पूरा होने के बाद लाइव मैच में दिया.

फखर के इस ‘फ्लाइंग किस’ (Flying Kiss) वाला वीडियो लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. कलंदर्स ने इसका कैप्शन लिखा, ‘ फखर जमां के लाइव फ्लाइंग किस की कहानी.’ वीडियो में फखर बता रहे हैं कि यह स्पेशल सेलिब्रेशन उनके बेटे के लिए था. फखर ने अर्धशतक लगाने के बाद हेलमेट को उतारा और दर्शक दीर्घा की ओर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने कहा, ‘ यह फ्लाइंग किस मेरे बेटे के लिए थी. मेरे बेटे ने मेरे पास एक फ्लाइंग किस वाला कार्टून भेजा था. उसने कहा कि आप यदि हाफ सेंचुरी जड़ते हैं तो आपको भी ऐसा ही करना होगा. तो यह मेरे बेटे के लिए था.’

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे बनने में 22 साल से ज्यादा लगे

यह भी पढ़ें: मिताली राज के डेब्‍यू के 4 साल बाद जन्‍मीं ऋचा घोष, दोनों ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, पर न्यूजीलैंड ने जीता मैच

Story behind Fakhar-e-Qalandar @FakharZamanLive flying kiss! 😍❤️#DamaDamMast #MainHoonQalandar #DilSe #QHPC #HBLPSL7 #LevelHai #LQvQG! pic.twitter.com/zAYtQGT1GC

फखर 469 रन बनाकर टॉप पर हैं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख फैंस अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. 31 वर्षीय फखर ने मौजूदा सीजन में 165.14 की स्ट्राइक रेट से अभी तक कुल 469 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. फखर लीग में इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. उनका बेस्ट स्कोर 106 रन है.

फखर और कामरान ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच की बात करें तो सरफराज अहमद की कप्तानी वाल क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 141 रन बनाए. इफ्तिकार अहमद ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली. लाहौर कलंदर्स की ओर से पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और डेविड वीस (David Wiese) ने दो-दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स टीम 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज करने में सफल रही. फखर ने 42 गेंदों पर 53 जबकि कामरान गुलाम ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाए.

Tags: Fakhar zaman, Pakistan cricket, Pakistan super league, PSL, Shaheen Afridi



image Source

Enable Notifications OK No thanks