VIDEO: रणबीर कपूर का हीरो बनने से जुड़ा बचपन का सपना अब भी है अधूरा, बोले- ‘किसी ने न ताली मारी, न सीटी’


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ‘तमाशा’, ‘बर्फी’ और ‘रॉकेट सिंह’ जैसी फिल्मों में अलग तरह के रोल किए थे, लेकिन उन्होंने अब तक जो फिल्में की हैं, उससे हीरो बनने से जुड़ा उनके बचपन का सपना अभी भी अधूरा है. रणबीर कपूर ने बताया कि वे बचपन में अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान की तरह हीरो बनना चाहते थे और चाहते हैं कि दर्शक जिस तरह बिग बी और शाहरुख के लिए चीयर किया करते हैं, वे उनके लिए भी करें.

रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वे अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स ने एक्टर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे अपने बचपन के सपनों के बारे में बात कर रहे हैं. ‘आरके टेप’ के दूसरे एपिसोड में, रणबीर कपूर ने अमिताभ बच्चन की साल 1975 की एक्शन-क्राइम ड्रामा फिल्म ‘दीवार’ से एक डायलॉग कहकर अपनी बात की शुरुआत की.

रणबीर फिल्म से अमिताभ के मुंह में सिगरेट के सीन की नकल करते हुए कहते हैं, ‘तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं.’ रणबीर ने आगे कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन बनाना चाहता था. जवान हुआ, तो शाहरुख खान बनाना चाहता था और आखिर में रणबीर कपूर बनना पड़ा.’

वीडियो में रणबीर के बचपन की एक तस्वीर की झलक मिलती है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कहते हैं, ‘बड़े होकर, हिंदी फिल्म के नायक मेरे जीवन के नायक बन गए थे. मैंने जो कुछ भी किया, मैंने जैसे भी कपड़े पहने, मैं कहीं अवचेतन में अपने हीरो से प्रेरित था, लेकिन अजीब बात यह है कि जब मैं एक्टर बना, तो मैंने उस तरह की फिल्में नहीं चुनीं, जैसी मेरे हीरो करते रहे थे.’

रणबीर के बचपन का सपना अभी भी है अधूरा
एक्टर इसकी वजह समझाते हुए कहते हैं, ‘इस तरह मैंने अपने अंदर के एक्टर को संतुष्ट किया होगा, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर 12 साल के रणबीर को देखता हूं तो मुझे लगता है कि उसका सपना अभी भी अधूरा है.’ वीडियो में फिर शाहरुख खान का एक वीडियो स्क्रीन पर चलता नजर आता है, जिसमें वे अपने घर ‘मन्नत’ से फैंस का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. रणबीर आगे कहते हैं, ‘इसलिए तो आज तक किसी ने न ताली मारी, न सीटी बजाई.’

22 जुलाई को रिलीज होगी ‘शमशेरा’
फिल्म ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं. यह फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में रणबीर ने शमशेरा के साथ-साथ उनके बेटे बल्ली की भी अहम भूमिका निभाई है.

Tags: Ranbir kapoor, Shamshera



image Source

Enable Notifications OK No thanks