कैंपस एक्टवियर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्राइस में तगड़ा उछाल, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली. फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस का 26 अप्रैल को आईपीओ आने वाला है. डी-डे से पहले आईपीओ के ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) में तेज उछाल देखने को मिला है. रविवार तक यह 60 रुपये था तो सोमवार को बढ़कर 85 रुपये पर पहुंच गया है.

यह आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. गौरतलब है कि आईपीओ मंगलवार को खुलेगा और गुरुवार तक सब्सक्रिप्शन के खुला रहेगा. कैंपस एक्टिवियर की इस आईपीओ के जरिए 1,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- रेनबो चिल्ड्रनज़ मेडिकेयर IPO: क्या चल रहा है ग्रे-मार्केट प्रीमियम? चेक करें डिटेल्स

आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

कैंपस एक्टिवियर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस शनिवार को 53 रुपये था जो अब बढ़कर 85 रुपये हो गया है.

आईपीओ का प्राइस बैंड 278-292 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट में 51 शेयर हैं.

बोलीदाता को कम-से-कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. जबकि अधिकतम वह 13 लॉट्स के बोली लगा सकते हैं.

कंपनी आईपीओ के जरिए 1400.14 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और इसके लिए कुल 47,950,000 शेयर जारी किए हैं.

आईपीओ में एक निवेशक को न्यूनतम 14892 रुपये का निवेश करना होगा. जबकि वे अधिकतम 1,93596 रुपये का निवेश कर सकते हैं.

आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मई 2022 को होने की उम्मीद है. वहीं, 9 मई 2022 तक इसके शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.

जीएमपी का क्या मतलब होता है

मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, ग्रे मार्केट आईपीओ प्राइस का मतलब होता है कि वह आईपीओ अपने निर्धारित प्राइस से कितने अधिक पर लिस्ट होगा. मसलन, आज कैंपस का ग्रे मार्केट प्राइस 80 रुपये है. तो बाजार को उम्मीद है कि कैंपस के शेयर 292+80 यानी 372 रुपये पर सूचीबद्ध होंगे. हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि निवेशकों को ग्रे मार्केट से अधिक कंपनी के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. जीएमपी कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं होते हैं. यह बस कयासों पर आधारित होते हैं.

ये भी पढ़ें- LIC IPO: निवेशकों का इंतजार होगा खत्म, इश्यू की डिटेल को लेकर 27 अप्रैल तक हो सकता है खुलासा

कंपनी के बारे में

कैंपस एक्टिवियर स्पोर्ट्स व एथीलिजर फुटवियर का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 2005 में हुई थी. कंपनी का दावा है कि वित्त वर्ष 2021 तक वैल्यू के मामले में कंपनी की भारतीय स्पोर्ट्स फुटवियर बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी है. 2021 में कंपनी को कुल 715 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं, इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26.86 करोड़ रुपये रहा. जबकि 2020 में इसका मुनाफा 62.37 करोड़ रुपये था.

Tags: IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks