Pakistan Towards Civil War : इमरान की रैली में हिंसा भड़की, मेट्रो स्टेशन फूंका, पूर्व पीएम का एलान-हम जेहाद करने निकले


सार

सरकार ने रैली पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश थे कि आजादी मार्च’ के लिए पीटीआई को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं।

ख़बर सुनें

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की इस्लामाबाद रैली को रोकने के दौरान पुलिस व पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस्लामाबाद का मेट्रो स्टेशन फूंकने की खबर की है। कई जगह कार्यकर्ताओं व सुरक्षा बलों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर रेड जोन घोषित कर दिया है। 

बुधवार को रवाना हुई रैली इस्लामाबाद में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कें जाम की, फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने। इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प शुरू हो गई। सरकार ने रैली पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश थे कि आजादी मार्च’ के लिए पीटीआई को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं। वहीं इस्लामाबाद के मार्गों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है। 

पूर्व पीएम व पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने अपने समर्थकों के साथ  बुधवार को इस्लामाबाद कूच का आह्वान किया था। रैली में शामिल होने के लिए देशभर से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता रैलियों के रूप में पाकिस्तान की राजधानी पहुंच रहे थे। शरीफ सरकार ने उन्हें रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका, लेकिन वे नहीं माने। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस्लामाबाद पहुंच गए। रैली के दौरान पीटीआई और सुरक्षा बलों के साथ टकराव हो गया। 

हिंसा में कई कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी घायल
हिंसा में कई इमरान के कई कार्यकर्ता और पुलिस के जवान घायल हो गए। बड़ी संख्या में इमरान समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। झड़प के बाद, पीटीआई के समर्थकों ने इस्लामाबाद के मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी गई। इमरान की पार्टी व सरकार के बीच टकराव को देखते हुए पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं। सुरक्षा बलों व इमरान समर्थकों में टकराव जारी है। कार्यकर्ता रातभर सड़कों पर डटे रहे। 

देर रात हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे इमरान
बुधवार देर रात पूर्व पीएम इमरान खान अपने लाखों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद के पास स्थित डी-चौक पहुंचे। उन्होंने गुरुवार से वहीं धरने का एलान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम जेहाद करने निकले हैं, सियासत नहीं।’

रात ढाई बजे डी चौक पर गोलीबारी की खबर
पंजाब प्रांत के सीनेटर एओन अब्बास बुप्पी के अनुसार इस्लामाबाद के डी-चौक पर रात 2.30 बजे गोलीबारी की गई। इसके बाद पीटीआई ने ट्वीट किया ‘पाकिस्तान के लोगों द्वारा अपनी जान बचाने के लिए जबरदस्त प्रयास ! माशाअल्लाह, अल्लाह आप (प्रदर्शनकारियों) लोगों को सलामत रखे वे क्या पारी खेल रहे हैं।’

रावलपिंडी, इस्लामाबाद में शैक्षिक संस्थान बंद
सरकार ने कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है, ताकि लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने से रोका जा सके। पंजाब के गृह सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बताया कि सबसे बड़े प्रांत में शांति की खातिर अर्धसैनिक रेंजर बुलाए गए हैं। 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी इस्लामाबाद बुलाए हैं। लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सड़कों पर बाधा खड़ी कर कई मुख्य मार्गों पर यातायात रोक दिया गया है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी में शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

जल्दी चुनाव पर अड़े हैं इमरान
दरअसल, इमरान देश में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि उन्हें अपदस्थ करने के बाद बनी शहबाज शरीफ सरकार अगले साल तय समय यानी अगस्त 2023 में चुनाव चाहती है। खान ने इसी मांग को लेकर 25 मई को लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च शुरू किया था। इमरान खान ने पिछले महीने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए। 

 

विस्तार

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की इस्लामाबाद रैली को रोकने के दौरान पुलिस व पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस्लामाबाद का मेट्रो स्टेशन फूंकने की खबर की है। कई जगह कार्यकर्ताओं व सुरक्षा बलों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर रेड जोन घोषित कर दिया है। 

बुधवार को रवाना हुई रैली इस्लामाबाद में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कें जाम की, फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने। इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प शुरू हो गई। सरकार ने रैली पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश थे कि आजादी मार्च’ के लिए पीटीआई को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं। वहीं इस्लामाबाद के मार्गों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है। 

पूर्व पीएम व पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने अपने समर्थकों के साथ  बुधवार को इस्लामाबाद कूच का आह्वान किया था। रैली में शामिल होने के लिए देशभर से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता रैलियों के रूप में पाकिस्तान की राजधानी पहुंच रहे थे। शरीफ सरकार ने उन्हें रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका, लेकिन वे नहीं माने। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस्लामाबाद पहुंच गए। रैली के दौरान पीटीआई और सुरक्षा बलों के साथ टकराव हो गया। 

हिंसा में कई कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी घायल

हिंसा में कई इमरान के कई कार्यकर्ता और पुलिस के जवान घायल हो गए। बड़ी संख्या में इमरान समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। झड़प के बाद, पीटीआई के समर्थकों ने इस्लामाबाद के मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी गई। इमरान की पार्टी व सरकार के बीच टकराव को देखते हुए पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं। सुरक्षा बलों व इमरान समर्थकों में टकराव जारी है। कार्यकर्ता रातभर सड़कों पर डटे रहे। 

देर रात हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे इमरान

बुधवार देर रात पूर्व पीएम इमरान खान अपने लाखों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद के पास स्थित डी-चौक पहुंचे। उन्होंने गुरुवार से वहीं धरने का एलान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम जेहाद करने निकले हैं, सियासत नहीं।’


रात ढाई बजे डी चौक पर गोलीबारी की खबर

पंजाब प्रांत के सीनेटर एओन अब्बास बुप्पी के अनुसार इस्लामाबाद के डी-चौक पर रात 2.30 बजे गोलीबारी की गई। इसके बाद पीटीआई ने ट्वीट किया ‘पाकिस्तान के लोगों द्वारा अपनी जान बचाने के लिए जबरदस्त प्रयास ! माशाअल्लाह, अल्लाह आप (प्रदर्शनकारियों) लोगों को सलामत रखे वे क्या पारी खेल रहे हैं।’

रावलपिंडी, इस्लामाबाद में शैक्षिक संस्थान बंद

सरकार ने कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है, ताकि लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने से रोका जा सके। पंजाब के गृह सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बताया कि सबसे बड़े प्रांत में शांति की खातिर अर्धसैनिक रेंजर बुलाए गए हैं। 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी इस्लामाबाद बुलाए हैं। लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सड़कों पर बाधा खड़ी कर कई मुख्य मार्गों पर यातायात रोक दिया गया है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी में शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

जल्दी चुनाव पर अड़े हैं इमरान

दरअसल, इमरान देश में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि उन्हें अपदस्थ करने के बाद बनी शहबाज शरीफ सरकार अगले साल तय समय यानी अगस्त 2023 में चुनाव चाहती है। खान ने इसी मांग को लेकर 25 मई को लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च शुरू किया था। इमरान खान ने पिछले महीने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks