Virat Kohli Form: विराट कोहली के लिए 11 साल की एथलीट ने रखा एक दिन का व्रत, जानें पूरा मामला


ख़बर सुनें

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह करीब ढाई साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं और न ही कोई मैच जिताऊ पारी खेल पाए हैं। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। एक तरफ कई पूर्व क्रिकेटर्स कोहली की फॉर्म में वापसी के लिए तरह-तरह के सलाह दे रहे हैं। वहीं, भारत की एक 11 साल की एथलीट का अलग ही मानना है। 
युवा भारतीय एथलीट पूजा बिश्नोई ने रविवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली को फॉर्म में वापस लाने में मदद करने के लिए एक दिन का उपवास रखा। बिश्नोई ने ट्वीट किया- मैंने आज विराट कोहली सर की फॉर्म के लिए भगवान का उपवास (व्रत) रखा। हालांकि, कोहली इसके बावजूद फेल रहे और तीसरे वनडे में 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार नवंबर 2019 में शतक लगाया था। पिछले छह सालो में वनडे में विराट के प्रदर्शन को देखें तो 2017 से लेकर 2019 तक उन्होंने 66 पारियों में 79.19 की औसत से 4039 रन बनाए थे। इसमें 17 शतक शामिल थे। इसमें वहीं, 2020 से लेकर अब तक विराट 20 पारियों में 36.75 की औसत से 735 रन बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी नहीं लगाया।
विराट कोहली फाउंडेशन (वीकेएफ) की मदद से ही एथलीट पूजा बिश्नोई प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं। वह एक ट्रैक एथलीट हैं, जिसके नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह सिर्फ पांच साल की उम्र में सिक्स-पैक एब्स बनाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बनीं। पूजा का सपना उसेन बोल्ट की तरह  एथलीट बनने का है। वह जोधपुर के गांव गुडा-बिश्नोई की रहने वाली हैं।
पूजा के मामा श्रवण बिश्नोई ही उनके कोच भी हैं। छोटी उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाने का जज्बा और रनिंग को जोश उन्होंने ही पूजा में जगाया। इंस्टाग्राम पर पूजा के जज्बे को देखकर ही विराट कोहली फाउंडेशन ने उनके यात्रा, न्यूट्रिशन, ट्रेनिंग समेत सारे खर्च उठाने का फैसला किया। पूजा चार साल की उम्र से ही प्रैक्टिस कर रही हैं। वह रोजाना आठ घंटे ट्रेनिंग करती हैं। 

विस्तार

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह करीब ढाई साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं और न ही कोई मैच जिताऊ पारी खेल पाए हैं। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। एक तरफ कई पूर्व क्रिकेटर्स कोहली की फॉर्म में वापसी के लिए तरह-तरह के सलाह दे रहे हैं। वहीं, भारत की एक 11 साल की एथलीट का अलग ही मानना है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks