Watch: देसी लटके झटके के साथ सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग Hichki रिलीज़


Sapna Choudhary Latest Song Video: मशहूर हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी लटकों-झटकों के लिए देश भर में फेमस हैं. सपना के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है, यही वजह है उनके आएदिन नए-नए वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Song) का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘हिचकी’ (Hichki) रिलीज हो गया है.

सपना चौधरी का न्यू हरियाणवी सॉन्ग ‘हिचकी’ (Hichki) कुछ देर पहले ही रिलीज़ किया गया है. सपना चौधरी के इस लेटेस्ट हरियाणी सॉन्ग को यूके हरियाणवी ने अपनी आवाज में गाया है. जबकि इस गाने के लिरिक्स राजू ने लिखे हैं. हरियाणवी सॉन्ग हिचकी को G.R Music ने दिए है, जबकि डायरेक्ट फरिस्ता ने किया है.

इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग ‘हिचकी’ (Hichki) में सपना चौधरी घाघरा-चोली पहने एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं. हरियाणवी सॉन्ग हिचकी में सपना चौधरी अपने देसी ठुमकों से फैन्स की धड़कनें बढ़ाती नजर आ रही हैं. यही वजह है कि कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ सपना चौधरी का ये लेटेस्ट सॉन्ग इंटरनेट पर छा गया है. सपना चौधरी के इस लेटेस्ट सॉन्ग को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. हरियाणवी सॉन्ग ‘हिचकी’ (Hichki) में सपना चौधरी संग विवेक राघव की कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जो कि दर्शकों का दिल जीतने के लिए काफी है.

यह भी पढ़ें:- Watch: Sapna Choudhary की बैठे-बैठे खो गई बड़ी कीमती चीज! देसी क्वीन ने आंखे मटकाते हुए बताया दिल का हाल

Watch: Sapna Choudhary ने वैलेंटाइन के मौके पर वीडियो शेयर कर खुद को सबका बाप बताया, आखिर क्या है ये पूरा माजरा ?

 

 

image Source

Enable Notifications OK No thanks