WBSSC SCAM: ‘महंगी कारों में घूमते थे अर्पिता और पार्थ चटर्जी, पार्टियां भी करते थे, ईडी ने किया खुलासा


ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अर्पिता मुखर्जी के कम से कम पांच बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी द्वारा संचालित कई शेल कंपनियों से जुड़े अन्य बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी ने यह भी बताया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता को अपने साथ लग्जरी कारों में ले जाते थे। वे अक्सर महंगी गाड़ियों में घूमा करते थे। उन्होंने ये भी बताया है कि दोनों पार्टियां भी किया करते थे। 

पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू
ईडी अधिकारी ने कहा कि मुखर्जी के पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपए मिले हैं। हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच जारी है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि हमने संबंधित अधिकारियों से इन खातों की जानकारी मांगी है। खातों को देखने के बाद, हम अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगें। 

गाड़ी का इसलिए करते थे इस्तेमाल
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी की चार हाई-एंड कारों की तलाश भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी की दो कारें थीं, एक मर्सिडीज और एक मिनी कूपर। इन वाहनों का इस्तेमाल मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके सहयोगी मुखर्जी मजे करने के लिए करते थे। ईडी ने यह भी बताया क इन दो वाहनों के अंदर वो पार्टियां भी करती थीं। उन्होंने दावा किया कि सभी वाहन 2016 से 2019 के बीच खरीदे गए थे। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि चटर्जी ने कथित तौर पर दो और गाडियां बुक की हैं, जिसके लिए अग्रिम भुगतान भी किया जा चुका है।

बांग्ला अभिनेत्री की पोस्ट ने मचाया बवाल
वहीं, सामने आया है कि अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट्स की तलाशी के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये की नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है। साथ ही एक फ्लैट से कथित तौर पर अश्लील सामग्री मिलने की भी जानकारी सामने आई है। मुखर्जी के फ्लैट से अश्लील सामग्री मिलने को लेकर एक बांग्ला अभिनेत्री ने भी सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी की है। 
 बांग्ला अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है। जिसको लेकर इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से अश्लील सामग्री की मौजूदगी से पार्थ चटर्जी की कमजोरी का पता चलता है। ‘क्या पार्थ कमजोर थे? देश जानना चाहता है।’

विस्तार

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अर्पिता मुखर्जी के कम से कम पांच बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी द्वारा संचालित कई शेल कंपनियों से जुड़े अन्य बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी ने यह भी बताया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता को अपने साथ लग्जरी कारों में ले जाते थे। वे अक्सर महंगी गाड़ियों में घूमा करते थे। उन्होंने ये भी बताया है कि दोनों पार्टियां भी किया करते थे। 

पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू

ईडी अधिकारी ने कहा कि मुखर्जी के पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपए मिले हैं। हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच जारी है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि हमने संबंधित अधिकारियों से इन खातों की जानकारी मांगी है। खातों को देखने के बाद, हम अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगें। 

गाड़ी का इसलिए करते थे इस्तेमाल

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी की चार हाई-एंड कारों की तलाश भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी की दो कारें थीं, एक मर्सिडीज और एक मिनी कूपर। इन वाहनों का इस्तेमाल मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके सहयोगी मुखर्जी मजे करने के लिए करते थे। ईडी ने यह भी बताया क इन दो वाहनों के अंदर वो पार्टियां भी करती थीं। उन्होंने दावा किया कि सभी वाहन 2016 से 2019 के बीच खरीदे गए थे। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि चटर्जी ने कथित तौर पर दो और गाडियां बुक की हैं, जिसके लिए अग्रिम भुगतान भी किया जा चुका है।

बांग्ला अभिनेत्री की पोस्ट ने मचाया बवाल

वहीं, सामने आया है कि अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट्स की तलाशी के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये की नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है। साथ ही एक फ्लैट से कथित तौर पर अश्लील सामग्री मिलने की भी जानकारी सामने आई है। मुखर्जी के फ्लैट से अश्लील सामग्री मिलने को लेकर एक बांग्ला अभिनेत्री ने भी सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी की है। 

 बांग्ला अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है। जिसको लेकर इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से अश्लील सामग्री की मौजूदगी से पार्थ चटर्जी की कमजोरी का पता चलता है। ‘क्या पार्थ कमजोर थे? देश जानना चाहता है।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks