मौसम का पूर्वानुमान: देश के इन हिस्सों में औसत से अधिक रहेगा तापमान, तेज लू चलने की भी संभावना, पढ़िए रिपोर्ट


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 06 Apr 2022 04:09 PM IST

सार

देश के कई इलाके मार्च से ही भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं और अप्रैल में स्थिति और गंभीर होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अप्रैल के लिए मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

ख़बर सुनें

उत्तर-पश्चिम भारत और इससे जुड़े मध्य भारत के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में इन इलाकों में तेज लू चलने की और तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना है। 

महापात्रा ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पूरे उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। गुजरात और राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है। वह मौसम से संबंधित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पहले आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया था कि अप्रैल में गर्मी की स्थिति मार्च के मुकाबले अधिक गंभीर रहेगी और तापमान औसत से अधिक रहेगा। मार्च के मुकाबले अप्रैल में लू की सघनता अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में लू की स्थितियां 15 अप्रैल तक बनी रहेगीं। 

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में चल रहा लू का दौर मुख्यत: से पश्चिमी राजस्थान, इससे जुड़े गुजरात के इलाके और पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर 27 मार्च से शुरू हुआ था। यह 29 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच गया। 

हिमालयी क्षेत्र में भी पड़ रही तेज गर्मी
विभाग के अनुसार उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के हिस्सों में लगातार और तेज लू के हालात देखे गए हैं। ऊंचाई वाले स्थानों पर अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है। हालांकि, अप्रैल महीने का पिछला डाटा बताता है कि ऐसी स्थितियां असामान्य नहीं हैं।

विस्तार

उत्तर-पश्चिम भारत और इससे जुड़े मध्य भारत के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में इन इलाकों में तेज लू चलने की और तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना है। 

महापात्रा ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पूरे उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। गुजरात और राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है। वह मौसम से संबंधित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पहले आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया था कि अप्रैल में गर्मी की स्थिति मार्च के मुकाबले अधिक गंभीर रहेगी और तापमान औसत से अधिक रहेगा। मार्च के मुकाबले अप्रैल में लू की सघनता अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में लू की स्थितियां 15 अप्रैल तक बनी रहेगीं। 

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में चल रहा लू का दौर मुख्यत: से पश्चिमी राजस्थान, इससे जुड़े गुजरात के इलाके और पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर 27 मार्च से शुरू हुआ था। यह 29 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच गया। 

हिमालयी क्षेत्र में भी पड़ रही तेज गर्मी

विभाग के अनुसार उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के हिस्सों में लगातार और तेज लू के हालात देखे गए हैं। ऊंचाई वाले स्थानों पर अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है। हालांकि, अप्रैल महीने का पिछला डाटा बताता है कि ऐसी स्थितियां असामान्य नहीं हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks