डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया की कब होगी दिल्ली कैपिटल्स टीम में एंट्री? कोच शेन वॉटसन ने दी जानकारी


नई दिल्ली. अपने पहले खिताब की तलाश में लगी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम से 2 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के जुड़ने का इंतजार फैंस भी कर रहे हैं. इनके नाम हैं अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर और पेसर एनरिक नॉर्खिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में 14 रन की करारी शिकस्त झेलने वाली दिल्ली टीम अब 7 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी. दिल्ली की कोशिश इस मैच को जीतकर लीग में वापसी करने की होगी. इस बीच उसके लिए खुशखबरी है कि वॉर्नर और नॉर्खिया, दोनों ही अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

लखनऊ के खिलाफ अपने अगले मैच से ठीक एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण दोनों को ही इससे मजबूती मिलेगी. वॉटसन ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डेविड वॉर्नर अब आइसोलेशन से बाहर हैं. वह अगले मैच (लखनऊ के खिलाफ) के लिए उपलब्ध हैं. एनरिक नॉर्खिया ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भी उपलब्ध रहेंगे.’

इसे भी देखें, RCB ने यूनिक सेलिब्रेशन सॉन्‍ग के साथ मनाया जश्‍न, Video में देखें कैसे डु प्‍लेसी-कोहली ने भरा टीम में जोश

वॉटसन ने यह भी स्पष्ट किया कि मिचेल मार्श का लखनऊ के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है. वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों से पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी थी. उन्होंने कहा, ‘मिच मार्श वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन उनका एक और ट्रेनिंग सेशन अभी बाकी है.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वह आईपीएल से जुड़े हैं. दूसरी ओर, नॉर्खिया को दिल्ली ने रीटेन किया था. उन्हें कुछ फिटनेस समस्याएं थीं और पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल नवंबर से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया.

Tags: Anrich Nortje, Cricket news, David warner, Delhi Capitals, IPL 2022, Shane Watson

image Source

Enable Notifications OK No thanks