IPL 2022: शेन वॉटसन ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ, बताया- अविश्वसनीय टैलेंट से भरपूर


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है. सीजन का पहला मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम केकेआर के बीच होगा. बीते साल के दोनों फाइनलिस्ट के बीच क्रिकेट फैंस को एक बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम से सहायक कोच के तौर पर जुड़ने वाले शेन वॉटसन (Shane Watson) ने युवा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जमकर तारीफ की है.

आईपीएल 2022 की नीलामी के बाद कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में नए चेहरों को जगह दी. इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम अछूती नहीं रही. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जहां टीम के मुख्य कोच के तौर पर बरकरार हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी फ्रेंचाइजी के सहायक कोच के रूप में शामिल हुए. आईपीएल 2020 सीजन में संन्यास लेने से पहले वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का अहम हिस्सा थे.

पृथ्वी शॉ में गजब टैलेंट
शेन वॉटसन ने सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. उनके मुताबिक, टीम के 22 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उन्हें काफी आकर्षक खिलाड़ी लगते हैं. वॉटसन ने कहा, ‘पंत को जानने के लिए उत्सुक हूं, यह पता लगाना कि वास्तव में उन्हें क्या पसंद है, मैं उनकी किसी भी तरह से कैसे मदद कर सकता हूं.’

बातचीत के दौरान वॉटसन ने कहा, ‘टीम में पृथ्वी शॉ मुझे आकर्षक क्रिकेटर लगते हैं, इस युवा में जो टैलेंट है वह काबिले तारीफ है, उनके पास अविश्वसनीय कौशल है. शार्दुल ठाकुर से हम फिर से जुड़ेंगे, मैंने सीएसके में अपने समय के दौरान उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. उनके मुताबिक, टीम में व्यक्ति शार्दुल ठाकुर ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं.’

Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Prithvi Shaw, Shane Watson

image Source

Enable Notifications OK No thanks